May 5, 2024 : 12:26 AM
Breaking News
राज्य

कोविड-19: एशिया में इंडोनेशिया बना हॉट स्पॉट, एक दिन में आए 54000 से ज्यादा नए मामले

पीटीआई, जकार्ता। Published by: योगेश साहू Updated Thu, 15 Jul 2021 12:03 AM IST

सार

इंडोनशिया में बुधवार को पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 54,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या के साथ ही इंडोनेशिया कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में एशिया का नया हॉट-स्पॉट बनता जा रहा है।

ख़बर सुनें

विस्तार

इंडोनशिया में बुधवार को पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 54,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या के साथ ही इंडोनेशिया कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में एशिया का नया हॉट-स्पॉट बनता जा रहा है।

विज्ञापन

अधिकारियों को डर है कि तेजी से संक्रमित करने वाला वायरस का ‘डेल्टा स्वरूप’ अब जावा और बाली द्वीपों में भी फैल रहा है, जहां महामारी के कारण आंशिक लॉकडाउन लागू है और धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क तथा रेस्तरां बंद हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ इंडोनेशिया के महामारी विशेषज्ञ पंडू रिओनो ने बुधवार को कहा कि मेरा अनुमान है कि जुलाई में महामारी तेजी से फैलेगी क्योंकि हम संक्रमण को फैलने से रोकने में अभी भी कामयाब नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आपात सामाजिक पाबंदियां अभी भी पर्याप्त नहीं हैं। उन्हें इसके मुकाबले दोगुना कड़ा होना चाहिए, क्योंकि हम (कोरोना वायरस के) डेल्टा स्वरूप की चुनौती झेल रहे हैं, जो दोगुना संक्रामक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बुधवार को संक्रमण के 54,517 नए मामले आए हैं जबकि महामारी से 991 लोगों की मौत हुई है। विभाग के अनुसार, देश में अभी तक 26 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 69,000 से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इंडोनेशिया में एक महीने पहले तक रोजाना करीब 8,000 नए मामले आ रहे थे।

Related posts

फ्रांस में आतंकी हमले पर विवादित बयान देने वाले शायर मुनव्वर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज

News Blast

बचपन में हुई थी सगाई; तोड़ी तो जबरदस्ती उठाने आए लड़कियां, जानिए खून की होली में कितने मरे

News Blast

आमिर लियाकत हुसैन: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

News Blast

टिप्पणी दें