May 24, 2024 : 11:33 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर राष्ट्रीय

भारत ने प्याज़ के निर्यात पर लगी रोक हटाई

भारत ने प्याज़ के निर्यात पर लगी रोक हटा दी है.

प्याज़

भारत सरकार ने साल 2024 में रबी सत्र के दौरान प्याज़ का उत्पादन बढ़ने के बाद ये निर्णय लिया है.

एक प्रेस वार्ता में उपभोक्ता विभाग की सचिव निधि खरे ने शनिवार को कहा, “आज से प्याज़ के निर्यात पर लगी सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है.”

उपभोक्ता विभाग की सचिव के मुताबिक़ इस साल रबी सत्र में भारत में प्याज़ का उत्पादन बढ़ा है और ख़रीफ़ सत्र के दौरान भी अधिक पैदावार होने की उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है.

सरकारी अनुमानों के मुताबिक़, रबी 2024 के दौरान प्याज़ की पैदावार 191 लाख टन रही है जबकि भारत में प्रति माह औसतन 17 लाख टन प्याज़ की खपत होती है.

सरकार ने दिसंबर 2023 में प्याज़ के निर्यात पर रोक लगा दी थी. निर्यात पर रोक से भारत में प्याज़ के दाम नियंत्रित रहे थे.

Related posts

टि्वटर के सीईओ डोर्सी ने राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने का आरोप खारिज किया, कहा- फैक्ट चेक हम पर छोड़ दें

News Blast

चंडीगढ़ PGI में अबतक 197 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 88 डॉक्टर भी शामिल

News Blast

खंडवा के छात्रों ने कैंपस के बाहर बमबारी और आगजनी से दशहत में गुजारे तीन दिन

News Blast

टिप्पणी दें