May 21, 2024 : 6:12 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 05:56 AM IST

नई दिल्ली. कोटला मुबारक पुर थाना पुलिस ने विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नकुल उर्फ अनिल कुमार शर्मा के तौर पर हुई। साउथ डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया 17 जून को एक युवक ने कोटला मुबारकपुर थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़ित ने बताया उसके ट्विटर अकाउंट पर नैंसी नामक युवती ने सम्पर्क किया था बाद में युवती ने कहा कि वह सीरिया से कुछ महंगे सामान उसके पास भेजना चाहती है और कस्टम फीस के रूप में उसने युवक से 48200 रुपए बैंक खाते में जमा करवा लिए। एसएचओ अजय कुमार नेगी की टीम ने जांच में पाया बैंक खाता वसंत विहार स्थित अनिल कुमार शर्मा के नाम पर है।

आरोपी मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है, जिसका असली नाम नकुल है। आरोपी टिम्मी नामक युवक और उसकी गर्लफ्रेंड की मदद से ठगी करता है। ये गैंग सैकडों लोगों से 33 लाख से ज्यादा की ठगी कर चुका है, पुलिस ने ठगी की रकम जिस बैंक एकाउंट में डाली गई, उसे फ्रीज कर दिया है। इसमें 26 लाख से ज्यादा की रकम है।

Related posts

3752 नए मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या 120507 इनमें 53901 एक्टिव पेशेंट

News Blast

शनिवार-रविवार और छुट्टी वाले दिन पाबंदियों को मुख्यमंत्री कार्यालय की मंजूरी, कैप्टन बोले-जीवन बचाने को सख्ती जरूरी

News Blast

पहली रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के लिए चलेगी 180 किमी. प्रतिघंटा से दौड़ेगी, फर्स्ट लुक जारी किया

News Blast

टिप्पणी दें