May 26, 2024 : 6:03 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

पहली रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के लिए चलेगी 180 किमी. प्रतिघंटा से दौड़ेगी, फर्स्ट लुक जारी किया

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • The First Rapid Train Will Run 180 Km From Delhi To Meerut. Will Run Through Pratighanta, Released First Look

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रैपिड रेल भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का स्वरूप बदल देगी

दिल्ली-एनसीआर में अब जल्द पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अंदाज बदलने वाला है। दिल्ली एनसीआर के लोग मेट्रो से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए अब रैपिड रेल से अपना सफर पूरा कर पाएंगे। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन के प्रथम लुक का अनावरण किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी परिवहन निगम एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह और एनसीआरटीसी के बोर्ड के सदस्यों भी मौजूद थे। इस मौके पर मंत्रालय, एनसीआरटीसी और बॉम्बार्डियर के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं देखने में यह बुलेट ट्रेन जैसी लगती है। इस ट्रेन की खासियत इसकी रफ्तार है। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने में समक्ष होगी।

स्टेनलेस स्टील से बनी एयरो-डायनामिक ट्रेन

स्टेनलेस स्टील से बनी ये एयरो-डायनामिक ट्रेनें हल्के होने के साथ-साथ पूरी तरह से एयरकंडीशन होंगी। हर कोच में एंट्री व एक्जिट के लिए प्लग इन प्रकार के छह ऑटोमेटिक गेट होंगे। जबकि बिजनेस क्लास कोच में ऐसे चार गेट होंगे।

यह सुविधाएं भी होंगी: प्रत्येक ट्रेन में एक बिजनेस क्लास कोच होगा। जिसमें फूड डिस्पेंडिंग मशीन भी लगी होगी। आरआरटीएस ट्रेनों में टू बाई टू ट्रांसवर्ग आरामदायक सीटें, यात्रियों के पैर रखने के लिए पर्याप्त जगह, खड़े होकर यात्रा कर रहे लोगों के आरामदायक सफर के लिए दोनों तरफ की सीटों के बीच में पर्याप्त जगह, सामान रखने का रैक, मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग सॉकेट, वाई-फाई की सुविधा होगी।

लोटस टैंपल से प्रेरित है रैपिड ट्रेन: आरआरटीएस ट्रेनों का डिजाइन नई दिल्ली के लोटस टैंपल से प्रेरित है। लोटस टैंपल एक ऊर्जा-कुशल इमारत का प्रतीक है, क्योंकि इसका डिज़ाइन प्रकाश और वायु के प्राकृतिक प्रवाह को बनाए रखता है। इसी तरह आरआरटीएस ट्रेन में भी ऐसी प्रकाश और तापमान नियंत्रण प्रणाली होगी जो ऊर्जा के कम खपत के बावजूद यात्रियों को आरामदायक अनुभव देगी।

Related posts

कोरोना पर प्रियंका के निशाने पर केंद्र: प्रियंका गांधी बोलीं- सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, लेकिन उसके पास विपक्षी दलों की सलाह सुनने का समय नहीं

Admin

रिहाई के बाद इनेलो सुप्रीमो की सेकंड ईनिंग:पलवल में कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व CM चौटाला; मतभेद भुलाकर साथ चलने की अपील

News Blast

सेहत के लिए इस समय मौसम खतरनाक:भीषण गर्मी से अस्पताल की ओपीडी में उल्टी दस्त, बुखार व पेट दर्द के मरीज बढ़े, डाॅक्टरों की सलाह बरतें एहतियात

News Blast

टिप्पणी दें