शहर के तिलक नगर में भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के किराए के मकान में धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी, आभूषण पर हाथ साफ करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी खंडवा, शाजापुर जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गए चार आरोपियों में से एक नाबालिग भी है। रैकी करके वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों से करीब सोने के जेवर, 1.95 लाख रुपए सहित वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को वारदात का पता चलने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कई आला अधिकारी भी पहुंचे थे। नकबजनी का केस दर्ज करके शहर के पांचों थानों की टीमों को चोरों की धरपकड़ में लगाया गया था।
आरोपियों में पिता-पुत्र शामिल
जांच के दौरान साइबर सेल की मदद से सुराग लगा। इसके बाद आरोपियो को दबोचा गया। एएसपी सिटी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया आरोपित जीत सिंह पुत्र राम सिंह, दिनेश पुत्र बाबू खरात दोनों निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा, श्याम पुत्र भगवान सिंह पंवार निवासी ग्राम रिछोदा जिला शाजापुर हालमुकाम अमोना देवास व एक नाबालिग को पकड़ा गया है। आरोपितों में पिता-पुत्र शामिल हैं।