May 6, 2024 : 2:56 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

OnePlus 7T पर मिल रहा इतने रुपये का डिस्काउंट, हाथ से न जानें दें मौका

स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अगले महीने OnePlus 8T लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले कंपनी अपने OnePlus 7T पर डिस्काउंट दे रही है.वनप्लस के ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर पर करीब 3000 रुपये की छूट दी जा रही है. दाम घटने के बाद आप इस फोन को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह प्राइस फोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की है.

कंपनी की वेबसाइट पर मिल रहा ऑफर
OnePlus 7T पर मिलने वाली छूट सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर ही मिल रही है. अमेजन पर तो अभी भी ये फोन 37,999 रुपये में बिक रहा है. देखना होगा कि ये डिस्काउंट कंपनी साइट पर कब तक के लिए दे रही है. आपके पास ये फोन सस्ते दाम में खरीदने का बढ़िया मौका है. OnePlus 7T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 7T स्पेसिफिकेशंस
अगर OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.55 इंच का Fluid AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्युशन 2400×1080 पिक्सल्स है. फोन का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले 402ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले पर 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. फोन में 8 GB तक रैम और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.कैमरा

कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो OnePlus 7T में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. वनप्लस के इस फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है, जो वार्प चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी से लैस है.

ये भी पढ़ें

बजट सेगमेंट का दमदार स्मार्टफोन है नया Nokia C3, इस फोन से है सीधा मुकाबला

इन लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo V20 SE, Realme 7 pro से होगा मुकाबला

Related posts

भारत में आए दो प्रीमियम हेडफोन: लॉजिटेक ने गेमिंग तो सेनहाइजर ने म्यूजिक लवर्स के लिए लॉन्च किए हेडफोन, जानिए इनके फीचर्स

Admin

वनप्लस ने लॉन्च किया 3800 रुपए कीमत का बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन, 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे गाने सुन सकेंगे

News Blast

अब ऑटोमेटिक डिलीट होगी सर्च और लोकेशन हिस्ट्री, Google लेकर आया ये खास फीचर

News Blast

टिप्पणी दें