January 15, 2025 : 5:15 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

शनिवार-रविवार और छुट्टी वाले दिन पाबंदियों को मुख्यमंत्री कार्यालय की मंजूरी, कैप्टन बोले-जीवन बचाने को सख्ती जरूरी

कोविड के सामाजिक फैलाव को रोकने की वचनबद्धता दोहराते हुए शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हफ्ते के अंतिम दिनों और छुट्टी वाले दिनों की पाबंदियों के विस्तृत दिशा-निर्देशों को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार अंतर-जिला यातायात पर पाबंदी होगी सिर्फ ई-पास धारकों को आने-जाने की आज्ञा होगी। इसके अलावा सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानों और सेवाओं को हफ्ते के सभी दिन खोलने की आज्ञा होगी।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कोविड की तैयारियों सम्बन्धी रखी वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनकी सरकार का ध्यान पंजाबियों की जान बचाने पर ही मुख्य तौर पर केंद्रित है, चाहे इसके लिए कितने भी कड़े कदम उठाने पड़ें। यह सब आने वाले दो महीन तक इस महामारी के चरम के अनुमानों की रौशनी में कहा गया।

राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन 5.0 / अनलॉक 1.0 सम्बन्धी पहले जारी नोटिफिकेशन के अलावा शुक्रवार को नए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गए। अगले हुक्मों तक यह हिदायतें हफ्ते के अंतिम वाले दिनों और गजटिड छुट्टी वाले दिनों के लिए लागू रहेंगी।

ये हैं नए दिशा-निर्देश

  • जरूरी वस्तुओं और सेवाओं से सम्बन्धित दुकानें हफ्ते के सभी दिन शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी।
  • रेस्टोरेंट (सिर्फ घर ले जाने / होम डिलिवरी के लिए) और शराब की दुकानें सभी दिन शाम 8 बजे तक खुली रहेंगी।
  • अन्य दुकानें चाहे अकेली हों या शॉपिंग मॉल में हों रविवार को बंद रहेंगी, जबकि शनिवार को यह शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। जिला प्रशासन इस निर्धारित समय का सख्ती से पालन यकीनी बनाएगा।
  • रविवार को बंद के अलावा जिला प्रशासन यह भी फैसला ले सकता है कि सम्बन्धित मार्केट एसोसिएशनों के साथ बातचीत करके गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें हफ्ते में किसी और दिन भी बंद करने के हुक्म जारी करे खासकर जहां अधिक जोखिम वाला इलाका हो और मामलों की संख्या ज्यादा हो।
  • अंतर-जिला यातायात ई-पास के साथ हो सकेगी जो सिर्फ जरूरी कामों के लिए जारी होगा परन्तु मैडीकल ऐमरजेंसी के लिए आने-जाने के लिए ऐसे किसी पास की जरूरत नहीं होगी।
  • इसके अलावा विवाह समागमों के लिए ई-पास आवश्यक होगा और यह 50 विशेष व्यक्तियों को ही जारी होगा।
  • जनता से अपील, एहतियात को यकीनी बनाया जाए

देश में खासकर दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों से अपील की है कि वह सामाजिक दूरी के एहतियातों और मास्क के प्रयोग को यकीनी बनाएं। स्थिति यह मांग करती है कि सारी पाबंदियों का सख्ती के साथ पालना किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति लगभग काबू में है और उनकी सरकार अन्य कोई जोखिम नहीं उठा सकती, जिससे महामारी खतरनाक हद तक बढ़ जाए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।

Related posts

म्हारा गांव-जगमग योजना के तहत 41 गांवों को मिलने लगी 24 घंटे बिजली

News Blast

जेल के कैदियों के लिए अलग बनाया आइसोलेशन सेंटर, निगरानी के लिए 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस

News Blast

Adopt a self-regulation model for tech industries

Admin

टिप्पणी दें