May 19, 2024 : 7:26 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

ऑनलाइन कम्युनिटी एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटी हैं; यह समय चुनौतियों से भरा, संवेदनशील बनें और दया दिखाएं

उद्योगपति रतन टाटा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कम्युनिटी एक दूसरे के लिए तकलीफ दे रही हैं। यहां एक-दूसरे को नीचा दिखाया जाता है। उन्होंनेलोगों से संवेदनशील बनने और एक-दूसरे के लिएसहानुभूति दिखाने की अपील की है।

टाटा ट्रस्ट के के चेयरमैन ने लिखा…
‘‘यह साल हर किसी के लिए किसी न किसी स्तर पर चुनौतियों से भरा रहा है। मैं देख रहा हूं कि ऑनलाइन कम्युनिटी एक-दूसरे को दर्द दे रही हैं, एक दूसरे को नीचा दिखाती हैं और किसी के बारे में तुरंत निर्णय लेती हैं। मैं मानता हूं कि यह साल हम सभी से एकजुट और मददगार रहने की मांग कर रहाहै। यह एक दूसरे को नीचे गिराने का समय नहीं है। हमें एक दूसरे के प्रति अधिक संवेदनशीलता रखनी चाहिए, दयालुबनना चाहिए। हमें और अधिक समझदारबनने और धैर्य रखने की जरूरत है।’’

View this post on Instagram

?

A post shared by Ratan Tata (@ratantata) on Jun 20, 2020 at 11:40pm PDT

रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर 26 लाख फॉलोअर्स
रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर 26 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कोरोना से लड़ाई में 1500 करोड़ रुपए दान दिए थे। पिछले महीने रतन टाटा ने कोरोनो संकट की वजह से अर्थव्यवस्था के सामने आईचुनौतियों को दूर करने के लिए उद्यमियों का उत्साह बढ़ाते हुए एक पोस्ट लिखी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

रतन टाटा ने संवेदनशील बनने और एक-दूसरे के लिए सहानुभूति दिखाने की अपील की है। -फाइल फोटो

Related posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर जारी की ओपन बुक एग्जाम की डेटशीट

News Blast

Indore news: चोरी के जुर्म में पेश होने आया था कोर्ट, वकील की फीस के रुपये नहीं थे तो चुरा ली बाइक, कबाड़ी से सौदा भी कर दिया

News Blast

टेली-मेडिसिन व कंसल्टेशन में एम्स का महत्वपूर्ण योगदान : हर्षवर्धन

News Blast

टिप्पणी दें