May 19, 2024 : 7:09 AM
Breaking News
मनोरंजन

मास्क लगाकर मॉल गए सोनू निगम को कोई पहचान नहीं सका, सिंगर ने वीडियो शेयर कर इसे बोनस की तरह बताया

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 01:26 PM IST

सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मास्क लगाकर दुबई के मॉल में घूमते नजर आ रहे हैं और कोई उन्हें पहचान तक नहीं पा रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज के लिए बोनस- कोई पहचान नहीं रहा’।

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे कहते हैं, ‘क्या हो गया है दुनिया को और ये अच्छा है कि कोई पहचान नहीं रहा।’ इतना सुनकर उनका बेटा निवान हंसने लगता है। इसके बाद सोनू कहते हैं, ‘ये अच्छा है, ये मॉल ऑफ एमिरेट्स है।’ 

लॉकडाउन की वजह से दुबई में हैं सोनू

सोनू निगम फिलहाल दुबई में फंसे हुए हैं। वे लॉकडाउन के कारण देश वापस नहीं लौट पाए थे। जिसके बाद वे वहीं से सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज शेयर करते हुए फैंस को अपडेट और एंटरटेन कर रहे हैं। सोनू जिस ‘मॉल ऑफ एमिरेट्स’ में गए थे वो दुबई के सबसे प्रमुख मॉल्स में से एक है।

फादर्स डे पर पिता की रिकॉर्डिंग शेयर की थी

एक दिन पहले फादर्स डे पर सोनू ने अपने पिता आगम कुमार का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मेरे पिता आगम कुमार निगम का 1983 वाला टाइटैनिक रूप, शुक्र है मैंने इस रिकॉर्डिंग को और कुछ अन्य को बचा लिया था। हालांकि गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन यह कद्रदान व पारखी लोगों के लिए है।’

View this post on Instagram

Thank God I had saved this recording, and a few more. Although the quality is not too great, but this one is for the connoisseurs. People who actually understand the finer nuances of music and a singing. My father Mr Agam Kumar Nigam is in his elements, singing the Mohd Rafi Saheb’s iconic song O Duniya ke Rakhvale from Baiju Baawra. This is a live concert in 1983 in Delhi Shah Auditorium where me and my Mother Mrs Shobha Nigam had performed too. Despite limitation of sound (you can hear a very destinctly disturbing off key echo in the voice towards the end of long aalaaps) and ofcourse orchestra (back then it used to be very basic), my Father Shines like a Sun through the song. Watch his power, his pitching, his expression on every word, his confidence and most of all, his not trying to override the original (Rafi saheb would sing the exact same version in all his concerts). Today, on Father’s day, this is my tribute to my father, a gift that we can all cherish for posterity. #happyfathersday

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on Jun 21, 2020 at 6:39am PDT

Related posts

अमिताभ से सोनाक्षी तक कई सितारों ने ईद की मुबारकबाद दी, दिव्या ने अपनी मुस्लिम आध्यात्मिक गुरू से मिलवाया

News Blast

कन्नड़ एक्ट्रेस ने लगाया मौत को गले, वीडियो में ब्वॉयफ्रेंड का नाम लेकर कहा- तुमने मरने को कहा था, मैं मर रही हूं

News Blast

करीना के लिए मलाइका अरोड़ा ने अपने पसंदीदा जिम के कपड़ों को किया रिप्लेस , बेबो ने कर दी नई शिकायत

News Blast

टिप्पणी दें