February 8, 2025 : 7:17 PM
Breaking News
मनोरंजन

दिवंगत मां मोना को याद कर बोले अर्जुन कपूर, ‘उनकी मौत के छह साल बाद तक मैं उनका कमरा नहीं खोल पाया’

दैनिक भास्कर

May 22, 2020, 06:09 PM IST

मुंबई. अर्जुन कपूर अपनी दिवंगत मां को बेहद मिस करते हैं। इसका अंदाजा अक्सर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी मिलता है। अब एक इंटरव्यू में भी अर्जुन ने अपनी मां मोना कपूर के निधन से जीवन में आए खालीपन को लेकर बात की है।

जूम चैनल को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा, मां के निधन के बाद मैं छह साल तक उनका कमरा नहीं खोल पाया। यह कोई नॉर्मल बात नहीं है कि घर में जगह न हो और आप एक कमरे को पूरी तरह बंद करके रखें। लेकिन मेरे और अंशुला (बहन) के लिए यह घर हमारी मां का है। तो जब भी मैं बाहर जाकर लोगों को खुश करता हूं। अपने आपको खुश करता हूं, काम करता हूं, मूवी में एक्टिंग करता हूं। स्टार होने की खुशी मनाता हूं।

अपने ड्रीम जॉब को जीने की खुशी मनाता हूं लेकिन जब घर आता हूं तो मैं मां को नहीं बता सकता कि मैंने क्या किया। तो सब अधूरा सा लगता है। मैं जो भी करूं, वो कमी हमेशा महसूस होगी। उन्हें गए 8 साल हो चुके हैं लेकिन मैं अब तक इस दर्द से उबर नहीं पाया हूं। 

2012 में हुआ था निधन: मोना अर्जुन के पिता बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं। उनकी मौत 2012 में हुई थी। मोना को कैंसर था। उस वक्त अर्जुन की डेब्यू फिल्म इशकजादे रिलीज होने वाली थी लेकिन अर्जुन का डेब्यू देखने से पहले ही वह चल बसीं।

Related posts

सुशांत के परिवार और फैन्स ने उठाए सवाल तो एकता कपूर ने झाड़ा ‘पवित्र रिश्ता मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फंड’ से पल्ला

News Blast

कमाई में दुनिया की टॉप-100 सेलेब्रिटी में भारत से सिर्फ अक्षय कुमार शामिल, लेकिन इनकम 22% घटकर 364 करोड़ रुपए रह गई

News Blast

रवीना टंडन ने शेयर किया 20 साल पुराना थ्रोबैक वीडियो, सलमान खान के साथ कर रही हैं धमाकेदार डांस

News Blast

टिप्पणी दें