दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 08:59 PM IST
लॉकडाउन के बाद से ही सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए एक फरिश्ता बन चुके हैं। सैकड़ों प्रवासियों को घर भेज चुके सोनू के ट्विटर पर लोग लगातार मदद मांग रहे हैं। जहां कुछ लोग वाकई अपनी बड़ी परेशानियां शेयर कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी अटपटी दिक्कतें लेकर सोनू के पास आए हैं। इसी तरह हाल ही में एक लड़के ने भी गर्लफ्रेंड के साथ भागने के लिए सोनू की मदद मांगी। इसे नजरअंदाज करने के बजाय सोनू ने भी लड़के को बेहतर आइडिया दिया।
एक यूजर ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए उन्हें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाई मुझे भी कहीं छोड़ दो। गर्लफ्रेंड के साथ भागना है। अंडमान निकोबार ही छोड़ दो भाई’। इसके जवाब में सोनू ने लड़के को बेहतर आइडिया देते हुए लिखा, ‘मेरे पास इससे भी बेहतर आइडिया है। क्यों ना आप दोनों के साथ आप लोगों के परिवार को भी भेज दूं। चट मंगनी और पट ब्याह’।
मेरे पास इस से बेहतर idea है। क्यूँ ना आप दोनो के साथ आप लोगों के परिवार को भी भेज दूँ। चट मँगनी और पट ब्याह। ❣️ https://t.co/lDtfatY0ka
— sonu sood (@SonuSood) June 10, 2020
ये पहली बार नहीं है जब सोनू से इस तरह की मदद की मांग की जा रही हैं। इससे पहले भी एक व्यक्ति ने घर से ठेके तक पहुंचने के लिए ट्वीट कर मदद मांगी थी। जिसके जवाब में सोनू ने लिखा था, ‘भाई में ठेके से घर तक पहुंचा सकता हूं, जरुरत पड़े तो बोल देना’। इसके अलावा कई लोग अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए भी मदद मांग रहे हैं। सोनू लगातार ऐसे ट्वीट पर मजेदार रिप्लाई देकर फैंस का दिल जीत रहे हैं।
भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुँचा सकता हूँ । ज़रूरत पड़े तो बोल देना ? https://t.co/tneToRoEXn
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020
थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी । ? https://t.co/mD7JEMgD3q
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020