Bhopal Crime News: भोपाल (Bhopal News) के नामी स्कूलों को बम से उड़ाने के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. टीम के हाथ कई अहम सबूत मिले हैं. कनीकी सबूत के आधार पर अब साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने कोयंबटूर शहर पहुंची है. साइबर टीम को जांच के दौरान पता चला है कि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए स्कूलों को स्पूफिंग ई-मेल भेजे गए था।
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. इन्हें तकनीकी सबूत के आधार पर अब साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने कोयंबटूर शहर में डेरा डाल लिया है. यहां के चयनित स्थान पर पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की लोकल लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. दरअसल कुछ दिनों पहले भोपाल के नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने 11 से ज्यादा स्कूलों की सर्चिंग की, लेकिन यह जानकारी गलत होना पाई गई.इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज की थी. इस मामले की जांच भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. साइबर टीम को जांच के दौरान पता चला है कि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए स्कूलों को स्पूफिंग ई-मेल भेजे गए थे. स्पूफिंग से फर्जी ईमेल तैयार करने वाले आरोपी ने जीमेल समेत दूसरे कंपनियों के सर्वर एड्रेस का इस्तेमाल कर मेल भेजा है. स्पूफिंग से मेल भेजने से लगता है कि दूसरे देशों से ई-मेल को जरनेट किया गया. कोयंबटूर शहर की चिन्हित लोकेशन पर पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पड़ताल में जुटी है.
यह मामला साइबर से जुड़ा था. यही कारण है कि भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है. इसकी जांच में अभी तक आए तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी के लिंक का पता नहीं चल पा रहा है. इस पूरे मामले में यह शरारत एक ही आरोपी की है या फिर इसमें अन्य आरोपी शामिल है, इस बिंदु पर भी पड़ताल की जा रही है. हालांकि कुछ सबूत जरूर मिले हैं, लेकिन अभी तक आरोपी के गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं. आरोपी ने पूरी तरीके से ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे उस तक पहुंचना काफी मुश्किल है.