May 8, 2024 : 10:54 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

दीपावली से ठीक पहले MP में बिजली कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर

ज्योति पर्व दीपावली से ठीक पहले MP में बिजली कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए। बता दें कर्मचारियों ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। अब इस हड़ताल के दौरान कर्मचारी बिजली आपूर्ति संबंधी किसी तरह की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करेंगे।बता दें कि बिजली कर्मी काफी समय से केंद्र के समान महंगाई भत्ता, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने जैसे मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन बिजली कंपनियां उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं जिसके चलते उन्होंने पहली नवंबर से बेमियादी हड़ताल की घोषणा की थी और सोमवार पहली नवंबर से वो हड़ताल पर चले गए।

हड़ताल के संबंध में मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाईज एंड इंजीनियर्स संगठन के संयोजक वीकेएस परिहार ने बताया है कि 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता और वेतनवृद्धि की बकाये के भुगतान की घोषणा की थी। लेकिन सूबे की बिजली कंपनियों ने इस तनिक भी गौर नहीं फरमाया। ऐसे में 28 अक्टूबर को ही ऊर्जा मंत्री को पत्र भेज कर महंगाई भत्ता, वेतनवृद्धि सहित पांच सूत्री मांगों से अवगत कराया गया था। बावजूद इसके बिजली कंपनियों ने कोई पहल नहीं की। ऐसे में पहली नवंबर से हड़ताल शुरू कर दी गई।

बिजली कर्मचारियों की प्रमुख मांगें

-महंगाई भत्ता तथा स्थगित वेतनवृद्धि की बकाया राशि के 50 प्रतिशत राशि का भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ हो
-01 अप्रैल 2021 से 14 प्रतिशत एनपीएस का प्रावधान लागू हो
-सभी संविदाकर्मियों को अक्टूबर के वेतन संग डीए का भुगतान हो
-आउटसोर्स कर्मियों के बोनस के साथ अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान दीपावली से पूर्व हो
-कर्मचारियों को विद्युत देयकों में मिलने वाली 50 फीसद की छूट पूर्व की तरह बहाल हो

Related posts

पुलिस की कार्रवाई:गैंगस्टर बवानिया के मौसेरे भाई का हत्यारोपी बदमाश गिरफ्तार, दोनों पैरों लगी गोली, कंझावला हत्या में भी था शामिल

News Blast

अब मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए नार्थ एमसीडी अस्पताल कर रही है अपग्रेड

News Blast

किसानों, पाल दुकानदारों को सब्जी, सामग्री भेजने की अनुमति दें : ठाकुर

News Blast

टिप्पणी दें