May 20, 2024 : 7:20 PM
Breaking News
खबरें ताज़ा खबर राष्ट्रीय

पटाखों के बैन पर सुप्रीम कोर्ट बोला

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस धारणा को दूर किया कि पटाखों पर उसके द्वारा रोक लगाना किसी समुदाय या किसी समूह विशेष के खिलाफ है। कोर्ट ने कहा कि कहा कि आनंद की आड़ में वह नागरिकों के अधिकारों के उल्लंघन की इजाजत नहीं दे सकता है। जस्टिस एम आर शाह और ए एस बोपन्ना की पीठ ने स्पष्ट किया कि वे चाहते हैं कि कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जाए।

पीठ ने कहा, ‘आनंद करने की आड़ में आप (पटाखा उत्पादक) नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। हम किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं हैं। हम कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि हम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए यहां पर हैं।’ कोर्ट ने कहा कि पटाखों पर रोक का पहले का आदेश व्यापक रूप से कारण बताने के बाद दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट बोला- हमने सभी पटाखों पर रोक नहीं लगाई है

पीठ ने कहा, ”रोक सभी पटाखों पर नहीं लगाई गई है। यह व्यापक जनहित में है। एक विशेष तरह की धारणा बनाई जा रही है। इसे इस तरह से नहीं दिखाया जाना चाहिए कि यह रोक किसी विशेष उद्देश्य के लिए लगाई गई है। पिछली बार हमने कहा था कि हम किसी के आनंद के आड़े नहीं आ रहे लेकिन हम लोगों के मौलिक अधिकारों के रास्ते में भी नहीं आ सकते।’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन अधिकारियों को कुछ जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए जिन्हें आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करने का अधिकार दिया गया है। पीठ ने कहा कि आज भी पटाखे बाजार में खुलेआम मिल रहे हैं।

हम यहां पर लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए हैं

पीठ ने कहा, ‘हम संदेश देना चाहते हैं कि हम यहां पर लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए हैं। हमने पटाखों पर सौ प्रतिशत रोक नहीं लगाई है। हर कोई जानता है कि दिल्ली के लोगों पर क्या बीत रही है (पटाखों से होने वाले प्रदूषण के कारण)।’ दरअसल कोर्ट ने छह (पटाखा) निर्माताओं से कारण बताने को कहा था कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर दंडित क्यों नहीं किया जाए।

इससे पहले, कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंस प्राप्त व्यापारी ही कर सकते हैं और केवल हरित पटाखे ही बेचे जा सकते हैं। पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह रोक है। न्यायालय ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए देशभर में पटाखों के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर यह फैसला सुनाया था।

Related posts

इस साल नहीं होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं, बिना एग्जाम अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा

News Blast

धर्म बदलवाने वाले नेक्सस में केंद्र सरकार का अफसर:खुद हिन्दू से मुस्लिम बना, फिर इस्लामिक सेंटर को देने लगा अनाथ और कमजोर बच्चों की सूची; लालच देकर करते थे ब्रेनवॉश

News Blast

जनरल नरवणे कहा- चीन के साथ सटी सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, नेपाल के साथ भी मजबूत रिश्ते

News Blast

टिप्पणी दें