सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने शनिवार को कहा चीन और नेपाल के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर बयान दिया। नरवणे ने कहा कि मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हम लगातार बातचीत कर रहे हैं। कोर कमांडर स्तर की बातचीत शुरू हुई है और स्थानीय स्तर पर समकक्ष रैंक के कमांडरों की बैठकों के साथ जारी है। नरवणे शनिवार को देहरादून में आईएमए के पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ हमारे रिश्ते मजबूत हैं। हमारे पास भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक रिश्ते हैं। दोनों देशों के लोगों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। यह आगे भी मजबूत रहेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें