May 6, 2024 : 9:19 AM
Breaking News
MP UP ,CG

अब चैंबर ने लिखा सिंधिया को पत्र:ग्वालियर से रायपुर, जयपुर, इंदौर और भोपाल के लिए फ्लाइट्स की मांग, व्यापारी बोले-इससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Demand For Flights From Gwalior To Raipur, Jaipur, Indore And Bhopal, Traders Said This Will Increase Business And Employment Opportunities

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

ग्वालियर से अब रायपुर, जयपुर, इंदौर और भोपाल के लिए हवाई सेवा की मांग तेज हो गई है। ग्वालियर की व्यापारिक संस्था MPCCI (मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) की ओर से केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादितय सिंधिया को पत्र लिखकर यह मांग की गई है। पत्र में लिखा गया है कि इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से ग्वालियर में व्यापार के साथ-साथ रोजगार की संभावनाओं को गति मिलेगी। व्यापारियों को आशा है कि जल्द यह हवाई सेवा शुरू हो सकती हैं। 2 दिन पहले ही ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए सिंधिया को पत्र लिखा था।

MPCCI के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने जानकारी दी है कि केन्द्रीय नगरीय उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक दिन पहले व्यापारियों की ओर से मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा ग्वालियर से रायपुर, जयपुर, इन्दौर एवं भोपाल के लिए जल्द विमान सेवा शुरू करने की मांग के साथ पत्र लिखा गया है। पत्र में MPCCI के अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने इन फ्लाइट की मांग कर बताया है कि इनके शुरू होने से ग्वालियर को क्या फायदा होगा। व्यापारियों का कहना है कि इन हवाई सेवा के शुरू होने से ग्वालियर और इन शहरों में व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

सिंधिया ने इस हवाई सेवा के लिए प्रयास तेज किए

मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MPCCI की मांग पर बताया है कि मार्च 1994 में विमान निगम अधिनियम को समाप्त किए जाने के साथ ही भारतीय घरेलू विमानन क्षेत्र नियंत्रण मुक्त हो गया है।

एयरलाइंस किसी-भी विमान और प्रकार के साथ अपनी क्षमता का उपयोग कर सकती है। सेवा प्रदान करने और संचालक करने के लिए किसी भी बाजार और नेटवर्क का चयन कर सकती है। इसलिए यातायात की मांग एवं वाणिज्यिक व्यावहारिकता के आधार पर विमान सेवाएं प्रदान करना एयरलाइनों पर निर्भर करता है। मांग के अनुसार हवाई सेवा के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने मंत्रालय के अधिाकारियों और को एयरलाइंस के साथ बात करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सीएम शिवराज ने विदेश यात्रा निरस्त की, सालीसिटर जनरल सहित कई दिग्गज वकीलों से मिले

News Blast

गो-संरक्षण अध्यादेश का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत, नरेंद्र गिरी ने कहा- यूपी की तर्ज पर सभी राज्यों में लाया जाए गो अध्यादेश

News Blast

वार्ड परिसीमन निरस्त होने पर आयोग ने 77 नगरीय निकायों में दावे-आपत्ति लेने का काम रोका

News Blast

टिप्पणी दें