May 27, 2024 : 12:18 AM
Breaking News
MP UP ,CG

वार्ड परिसीमन निरस्त होने पर आयोग ने 77 नगरीय निकायों में दावे-आपत्ति लेने का काम रोका

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 04:02 AM IST

भोपाल. राज्य निर्वाचन आयोग ने 77 नगरीय निकायों में मतदाता सूची पर दावे-आपत्ति लेने का काम रोक दिया है। इन निकायों के वार्ड परिसीमन काे निरस्त करने के कारण यह कदम उठाया गया है। इन निकायों में वोटर लिस्ट का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा। आयोग ने 1 जून से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम शुरू किया है। इसमें 1 जुलाई से दावे-आपत्ति लेने थे। इस बीच 25 जून को सरकार ने जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम व सिंगरौली नगर निगम सहित 77 निकायों में किया गया वार्ड परिसीमन निरस्त कर दिया। इसके कारण अब वहां पुराने वार्डों के अनुसार मतदाता सूची तैयार करना होगी। इन 77 निकायों में 4 नगर निगम के साथ 16 नगर पालिकाएं व 57 नगर परिषद शाामिल हैं। इनको छोड़कर अन्य निकायों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण काकाम अपने कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग सचिव दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि आयोग ने 77 निकायों में वोटर लिस्ट का काम वार्ड परिसीमन निरस्त होने के कारण स्थगित किया है। 
इधर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने कलेक्टरों से 31 जुलाई तक सभी नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर उसकी जानकारी भेजने को कहा है। आरक्षण वार्ड की पूर्व निर्धारित स्थिति के अनुसार ही किया जाएगा।

Related posts

‘मॉडल’ बनने निकलीं बहनों को ऑटो वाले ने बचाया:जबलपुर से भोपाल पहुंची, होटल जाने के लिए ऑटो किया, ड्राइवर को शक हुआ तो उन्हें थाने ले गया; NRI मां-बाप ने जताया आभार

News Blast

मध्‍य प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर अगस्त में होंगी भर्तियां: मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान

News Blast

कोरोना संक्रमण रोकने कड़े कदम उठाए प्रशासन : कांग्रेस

News Blast

टिप्पणी दें