May 18, 2024 : 11:24 PM
Breaking News
बिज़नेस

जून तिमाही के नतीजे जारी:ITC का नेट प्रॉफिट 30.24% बढ़ा, सिगरेट से आय बढ़कर 5802.67 करोड़ रुपए रही

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ITC लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का अप्रैल से जून के दौरान कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30.24% बढ़कर 3,343.44 करोड़ रुपए हो गया है। पिछली साल समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,567.07 करोड़ रुपए रहा था।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 35.91% बढ़कर 14,240.76 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 10,478.46 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कुल खर्च 10,220 करोड़ रुपए था, जो कि फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की समान अवधि में 7,967.71 करोड़ रुपए था।

FMCG से आय में 23.86% की बढ़ोतरी
ITC की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान FMCG से आय 23.68% बढ़कर 9,534.07 करोड़ रुपए रही। जो पिछले साल समान तिमाही में 7,709 करोड़ रुपए थी।

सिगरेट से आय 34% बढ़ी
कंपनी की सिगरेट से आय 34% बढ़कर 5,802.67 करोड़ रुपए रही। जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,330 करोड़ रुपए थी।

कोविड की दूसरी लहर का असर
ITC के अनुसार कई राज्यों में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों से आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण रही। 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में सिगरेट से होने वाली आय कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच गई थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मुकेश अंबानी से आगे निकले गौतम अडानी, दुनिया के 10वें सबेस अमीर शख्स बने

News Blast

बैंक ऑफ राजस्थान में इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपियों पर सेबी ने लगाया 3 करोड़ रुपए की पेनाल्टी, नहीं देने पर जब्त होगी प्रॉपर्टी

News Blast

ब्रिटिश मेटल टायकून संजीव गुप्ता भारत में आधा दर्जन स्टील प्लांट खरीदने की योजना में, पांच सालों में पूरा होगा अधिग्रहण

News Blast

टिप्पणी दें