एक मशहूर लाइन है कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए यानी जो भी कभी कोई रिकॉर्ड बनाता है वो कभी न कभी टूटता जरूर है। कुछ ऐसा ही देश के अरबपति बिजनेसमैन के बीच में भी देखने को मिला है। एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को गौतम अडानी ने पछाड़ दिया है। गौतम अडानी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए हैं। फोब्स की रियल टाइम लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी एंड फैमली अभी 90 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ 10वें नंबर पर है। ये शेयरों में भारी गिरावट की वजह से हुआ है।
मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर
पिछले 24 घंटे में भले ही उनकी दौलत 672 मिलियन डॉलर कम हुई है, लेकिन टॉप के अन्य अरबपतियों को इससे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। लंबे समय से एशिया के सबसे अमीर शख्स रहे मुकेश अंबानी की संपत्ति पिछले एक दिन में 2.2 बिलियन डॉलर कम हो गई है। जिसकी वजह से उनकी कुल संपत्ति 89 बिलियन डॉलर पर आ गई है। मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीरों की ग्लोबल सूची में 11वें स्थान पर खिसक कर पहुंच गए हैं।
जुकरबर्ग को बड़ा झटका
सबसे बड़ा झटका लगा है मार्क जुकरबर्ग को। जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर पर आ गई है। जुकरबर्ग की एक दिवसीय संपत्ति में गिरावट अब तक की सबसे बड़ी है ।