January 21, 2025 : 2:45 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

12 हजार का फोन रखते हैं योगी, रिवाल्वर और राइफल के हैं मालिक, नहीं है कोई जमीन, मकान और गाड़ी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को अपनी कुल संपत्ति और सभी संबंधित वस्तुओं का लेखा-जोखा देना होता है। इसी को लेकर आज योगी आदित्यनाथ ने नामांकन के दौरान फाइल किए गए एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पास 1.54 करोड रुपए की संपत्ति है। इसके साथ ही एफिडेविट में यह भी बताया गया है कि सीएम योगी के ऊपर एक भी क्रिमिनल केस नहीं है।2014 के लोकसभा चुनाव में बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपनी संपत्ति 72 लाख 17 बताई थी। 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद का चुनाव लड़ा था, तब उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी। हलफनामे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पास 1 लाख की नगदी है। हलफनामे में यह भी बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ के पास फिलहाल कोई कार नहीं है। योगी के पास ना तो कोई जमीन है और ना ही अपना घर है। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर के छह जगहों पर अलग-अलग बैंकों में उनके 11 अकाउंट है। योगी आदित्यनाथ 12000 का एक मोबाइल फोन रखते हैं। इसके अलावा उनके पास 1 लाख की रिवाल्वर और 80 हजार की राइफल है।

योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार के सोने की कुंडल है। इसका वजन 20 ग्राम है। इसके साथ ही योगी सोने की चैन में रुद्राक्ष का माला पहनते हैं जिसकी कीमत लगभग 20 हजार है। इस चीन का वजन 10 ग्राम है। योगी आदित्यनाथ के पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37.57 लाख रुपए भी है। योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का नेतृत्व कर रहे हैं।

Related posts

36 ओवर का एक मैच तीन टीमें खेलेंगी, हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे, हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ 12-12 ओवर बैटिंग-बॉलिंग करेगी

News Blast

गुड़गांव में प्रदेश का तीसरा प्लाज्मा बैंक शुरू, गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

News Blast

महाराष्ट्र की कोंकण भूमि के बुरोंडी में शांति और सुकून का केंद्र है परशुराम भूमि

News Blast

टिप्पणी दें