May 10, 2024 : 4:30 AM
Breaking News
MP UP ,CG

रेलवे से जुड़ी जरूरी खबर:कल से 28 जुलाई तक मुरादाबाद और बरेली की तरफ जाने वाली 16 ट्रेनें निरस्त, 9 गाड़ियों का रूट बदला; पढ़िए पूरी लिस्ट

मुरादाबाद32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
3 ट्रेन री-शेड्यूल की जाएंगी। 3 गाड़ियों को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा। - Dainik Bhaskar

3 ट्रेन री-शेड्यूल की जाएंगी। 3 गाड़ियों को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा।

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 22 से 28 जुलाई तक ब्लॉक रहेगा। इसकी वजह से इस रूट की 16 ट्रेनों को इस अवधि में अलग – अलग तारीखों के लिए निरस्त किया गया है। जबकि 9 ट्रेन इस अवधि मे रूट बदल कर चलाई जाएंगी। 3 ट्रेन री-शेड्यूल की जाएंगी। जबकि 3 ट्रेनों को रास्ते में अलग-अलग समय के लिए रे-गुलेट किया जाएगा।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की सीनियर DCM रेखा शर्मा ने जानकारी दी है कि शाहजहांपुर ब्लॉक की वजह से कुल 31 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें से 16 ट्रेनों को 22 जुलाई से 28 जुलाई के बीच में अलग-अलग तारीखों में निरस्त रखा जाएगा।

शाहजहांपुर में ब्लॉक की वजह से मुरादाबाद रेल डिवीजन की 16 ट्रेन निरस्त की गई हैं।

शाहजहांपुर में ब्लॉक की वजह से मुरादाबाद रेल डिवीजन की 16 ट्रेन निरस्त की गई हैं।

ये 16 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • गाड़ी संख्या 04305 (बालामऊ – शाहजहांपुर) 22 से 27 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04306 (शाहजहांपुर- बालामऊ ) 23 से 28 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04337 (सीतापुर – शाहजहांपुर) 22 से 27 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04338 (शाहजहांपुर- सीतापुर ) 23 से 28 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04307 (प्रयाग – बरेली) 26 को निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04308 (बरेली -प्रयाग ) 27 जुलाई को निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04235 ( वाराणसी- बरेली) 26 जुलाई को निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04236 (बरेली – वाराणसी ) 27 जुलाई को निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 05011 ( लखनऊ – चंडीगढ़ ) 24 से 27 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 05012 (चंडीगढ़ -लखनऊ ) 25 से 28 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04265 ( वाराणसी -देहरादून ) 24 से 27 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04266 (देहरादून – वाराणसी ) 25 से 28 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04511 (प्रयाग – सहारनपुर) 24 से 27 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 04512 (सहारनपुर -प्रयाग ) 25 से 28 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 05127 (मंडुवाडीह – नई दिल्ली) 24 से 27 जुलाई तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 05128 (नई दिल्ली -मंडुवाडीह ) 25 से 28 जुलाई तक निरस्त।

ये 9 ट्रेनें रूट बदल कर चलाई जाएंगी

  • गाड़ी संख्या 03257 (दानापुर – नई दिल्ली) 24 से 27 जुलाई तक अपने तय रूट की जगह लखनऊ – कानपुर- गाजियाबाद होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03258 (नई दिल्ली – दानापुर) 25 से 28 जुलाई तक अपने तय रूट की जगह पर गाजियाबाद- कानपुर – लखनऊ होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02429 (लखनऊ – नई दिल्ली) 24 से 27 जुलाई तक अपने तय रूट की जगह पर लखनऊ – कानपुर- गाजियाबाद होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02430 (नई दिल्ली – लखनऊ) 25 से 28 जुलाई तक तय रूट की जगह पर गाजियाबाद- कानपुर – लखनऊ होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05910 (लालगढ़ – डिब्रूगढ़) 24 जुलाई से 27 जुलाई तक अपने निर्धारित रूट के स्थान पर गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02588 (जम्मू तवी – गोरखपुर) 24 के तय रूट की जगह पर सहारनपुर- गाजियाबाद- कानपुर – लखनऊ होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05098 (जम्मू तवी – भागलपुर) 27 के तय रूट की जगह पर सहारनपुर- गाजियाबाद- कानपुर – लखनऊ होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02504 (नई दिल्ली – डिब्रूगढ़) 27 के तय रूट की जगह पर गाजियाबाद- कानपुर – लखनऊ होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03392 (नई दिल्ली – राजगीर) 24 के अपने तय रूट की जगह पर गाजियाबाद- कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।

ये 3 गाड़ियां री-शेड्यूल की जाएंगी

  • गाडी संख्या 05211 (दरभंगा – अमृतसर) 22 को दरभंगा से 150 मिनट री-शेड्यूल की जाएगी।
  • गाडी संख्या 03152 (जम्मूतवी – कोलकाता) 24 को जम्मूतवी से 180 मिनट री-शेड्यूल की जाएगी।
  • गाडी संख्या 03151 (जम्मूतवी – कोलकाता) 26 को कोलकाता से 120 मिनट री-शेड्यूल की जाएगी।

इन 3 गाड़ियों को रास्तें में रेगुलेट किया जाएगा

  • गाड़ी संख्या 02332 (जम्मू तवी- हावड़ा) को 25 को रास्ते में एक घंटे रेगुलेट किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 05910 (लालगढ़- डिब्रूगढ़) को 25 को रास्ते में एक घंटे रेगुलेट किया जाएगा
  • गाड़ी संख्या 02318 ( अमृतसर – कोलकाता) को 27 को रास्ते में 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
खबरें और भी हैं…

Related posts

मुरैना में बदला लेने के लिए बाप-बेटे की हत्या:एक साल पहले जमीन के विवाद में आरोपियों के पिता पर बाप-बेटे ने चलाई थी गोली, बदला लेने के लिए दोनों को पीट-पीटकर मार डाला

News Blast

हर साल बह जाती है पुलिया, इस बार ग्रामीणों ने श्रमदान कर रास्ता चालू किया

News Blast

गुना में पावर पॉलिटिक्स:मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा- अभी पावर थोड़ी कम है; गुना विधायक गोपीलाल बोले- आशा अमर होती है, आशा बनाए रखना चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें