May 4, 2024 : 9:30 PM
Breaking News
MP UP ,CG

गुना में पावर पॉलिटिक्स:मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा- अभी पावर थोड़ी कम है; गुना विधायक गोपीलाल बोले- आशा अमर होती है, आशा बनाए रखना चाहिए

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Guna
  • Minister Sisodia Said That The Power Is A Bit Low Right Now; Guna MLA Gopilal Said Hope Is Immortal, Hope Should Be Maintained, It Is God’s Job To Give Success

गुना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सड़क का भूमिपूजन करते हुए मंत्री सिसौदिया एवं विधायक गोपीलाल जाटव। - Dainik Bhaskar

सड़क का भूमिपूजन करते हुए मंत्री सिसौदिया एवं विधायक गोपीलाल जाटव।

राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री खुद को पावर लेस मान रहे हैं। उन्हें लगता है कि सिंधिया के केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद वे और पावरफुल हो जाएंगे। मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का यह दर्द रविवार को गुना में एक कार्यक्रम के दौरान दिखा। यहां गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने मंच से कहा कि अब मंत्री जी फुल फ्लैश पावर में हैं, तो बीच में ही पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा – ‘अभी कहां है दादा, अभी थोड़ी कम है।’ इस पर विधायक ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा -‘ वो भी पूरी हो जाएगी। आशा अमर होती है। आशा बनाए रखना चाहिए। सफलता देना भगवान का काम है।’

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का केंद्र में मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि जुलाई के शुरुआत में ही ये विस्तार हो जाएगा, लेकिन अभी फिलहाल यह कुछ समय के लिए टाला गया है। सिंधिया 4 दिनों के मालवा क्षेत्र के दौरे पर हैं। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरे के बाद बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।

रविवार को बजरंगगढ़ में बनने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम था। कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए विधायक गोपीलाल ने कहा- यहां के नेता 10 साल मुख्यमंत्री रहे। उनका यह जिला रहा है। हेडक्वार्टर रहा है, लेकिन कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर होता है। हमारे सौभाग्य से, बजरंगगढ़ की जनता के भाग्य से, आज हमारे पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया जी फुल फ्लैश अधिकार है, पावर है। विधायक के इतना कहते ही मंत्री सिसौदिया बोले पड़े- अभी पावर थोड़ी-बहुत कम है।

आगे विधायक गोपीलाल ने कहा कि बजरंगगढ़ में 2 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है। ये पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया की ही देन है। इस सड़क का बनना बहुत मुश्किलों भरा रहा है। हम भी लगातार मंत्री से निवेदन करते रहते थे इस सड़क के लिए। उन्हें निरंतर इस सड़क के निर्माण के लिए उन्हें याद दिलाते रहते थे। अब यह मांग पूरी हो पाई है और इस सड़क का भूमिपूजन हो रहा है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

भोपाल में गणेश प्रतिमाएं लेने 85 केंद्र बनाए; प्रशासन ने सभी की सूची जारी की, सार्वजनिक रूप से विजर्सन पर रोक है

News Blast

कोरोना से साढ़े तीन महीने के बच्चे समेत चार मरीजों की मौत, 29 नए केस मिले, अब तक यहां 745 मरीज रिकवर्ड हुए

News Blast

14 साल की बालिका के साथ दुष्‍कर्म, तबीयत बिगड़ी तब घटना का पता चला

News Blast

टिप्पणी दें