राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में एक किशोरी के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। घटना का पता तब चला, जब दो दिन पहले पेट में दर्द उठने पर स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां जांच में किशोरी को छह माह का गर्भ होने की बात सामने आई। पूछताछ में किशोरी ने उसके साथ दुष्कर्म होने की बात बताई। पुलिस ने दुष्कर्म और पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी सौरभ पांडे के मुताबिक 14 साल की किशोरी एक सरकारी स्कूल परिसर में रहती है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उनके स्थान पर बेटे को अनुकंपा नौकरी मिली है। वह स्कूल परिसर में बने घर में बहन के साथ रहता है। दो दिन पहले पेट में दर्द के कारण किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने बताया कि किशोरी गर्भवती है। इसके बाद मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी गई। चाइल्ड लाइन की टीम ने उपचार के बाद पीडि़ता को थाने पहुंचाया, जहां उसकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज कराया गया।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि इसी साल जनवरी माह में नफीस खान नाम का युवक स्कूल में पुताई करने आया था। एक दिन वह स्कूल परिसर में घूम रही थी, तभी आरोपी ने उसे एक कार्यालय के कमरे में घसीट लिया। जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ में ज्यादती की गई। नफीस ने धमकी दी थी कि किसी को भी घटना के संबंध में बताया तो पूरे परिवार को मार देगा। इस वजह से उसने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।