May 18, 2024 : 3:22 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में गणेश प्रतिमाएं लेने 85 केंद्र बनाए; प्रशासन ने सभी की सूची जारी की, सार्वजनिक रूप से विजर्सन पर रोक है

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Ganesh Chaturthi 2020 Visarjan Guidelines In Bhopal; Administration Released Lis Of The Immersion Of Lord Ganesha

भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रशासन ने भोपाल शहर के 85 केंद्रों पर लोगों द्वारा विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमाएं लेने के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। -प्रतीकात्मक फोटो

  • डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है
  • ‘मेरे गणेश मेरे घर’ के अभियान तहत नगर निगम लेगा प्रतिमाएं

भोपाल में कोरोना को देखते हुए इस बार सार्वजनिक रूप से नदी और तालाबों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जा सकेगा। हालांकि प्रशासन ने 19 जोन में 85 केंद्रों पर विसर्जन करने की व्यवस्था की है। अब शनिवार को डोल ग्यारस पर जूलुस और कार्यक्रम तो नहीं होंगे, लेकिन लोग इन केंद्रों पर जाकर अपनी गणेश प्रतिमाओं को दे सकेंगे। हालांकि प्रशासन ने ‘मेरे गणेश मेरे घर’ अभियान के तहत लोगों से अपने ही घर में प्रतिमाओं का विसर्जन करने की अपील की है।

जोन में वार्ड के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। लिस्ट नंबर-1

जोन में वार्ड के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। लिस्ट नंबर-1

एक दिन पहले जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक विधानसभा के प्रोटोम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में हुई थी। इसमें आने वाले समय में सभी धर्मों के त्यौहारों के आयोजन को सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित करने पर रोक लगाई जा चुकी है। चौराहों और सड़क पर किसी प्रकार का किसी को कोई मेला, जुलूस, जलसा का आयोजन नहीं करने दिया जाएगा। लोगों को गणेश विसर्जन के लिए घाटों पर जाने पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में अब नगर निगम ने हर वार्ड में मूर्ति विसर्जन केंद्र बनाएं हैं।

जोन में वार्ड के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। लिस्ट नंबर-2

जोन में वार्ड के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। लिस्ट नंबर-2

जोन में वार्ड के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। लिस्ट नंबर-3

जोन में वार्ड के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। लिस्ट नंबर-3

जोन में वार्ड के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। लिस्ट नंबर-4

जोन में वार्ड के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। लिस्ट नंबर-4

यह गाइडलाइन है

  • प्रतिमाओं का विसर्जन घरों पर ही या फिर चयनित स्थान पर जाकर करें
  • सार्वजनिक रूप से न तो पंडाल ही लगेंगे और न ही कोई कार्यक्रम ही होंगे।
  • सभी तरह के धार्मिक जुलूस और रैली निकालने पर भी रोक।
  • डीजे आदि के बजाने की अनुमति भी नहीं है।

0

Related posts

करंट की चपेट में आकर दो बहनों की मौत; एक की हालत गंभीर, घर के बाहर खेलते वक्त हुआ हादसा

News Blast

काशी के चार छात्रों ने क्वारैंटाइन कोविड वॉच बनाया; घर से बाहर निकला मरीज या घड़ी उतारी तो तुरंत बजेगा अलार्म

News Blast

24 घंटे में 25 लोगों की संक्रमण से हुई मौत: एक दिन में 672 मामले समाने आए, पूरे प्रदेश में दस्तक अभियान चलाएगी सरकार

News Blast

टिप्पणी दें