May 18, 2024 : 12:57 PM
Breaking News
MP UP ,CG

सतपुड़ा भवन के घूसखोर इंजीनियर का खुलासा:हबीबगंज स्टेशन पर 3 लाख रुपए लेते पकड़ा गया, बोला- यहां यही सिस्टम है, जो बना वही ले रहा था, अकेले का नहीं सबका हिस्सा था…

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Bribe Case | Madhya Pradesh Engineer Rishabh Jain Caught Taking Bribe At Bhopal’s Habibganj Station

भोपाल4 घंटे पहलेलेखक: अनूप दुबे

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर तीन लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए 58 साल के प्रभारी एक्जिक्यूटिव इंजीनियर ऋषभ जैन ने कहा कि सिस्टम के तहत रिश्वत ले रहा था। सिस्टम में जो बनता है, वही तो ले रहा था। ठेकेदार ने यह कहते हुए स्टेशन बुलाया था कि आपका जो बनता है। वह देने भोपाल आया हूं।

आप स्टेशन पर आ जाएं। मैं पहुंचा तो उन्होंने गाड़ी में रख दिया। मैं अपने लिए थोड़े ही ले रहा था। सभी के लिए ले रहा था। यह बात उन्होंने दैनिक भास्कर से कार्रवाई के दौरान कही। टीटी नगर स्थित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में चल रही कार्रवाई के साथ ही ऋषभ के चूनाभट्‌टी स्थित मकान और नेहरू नगर स्थित मकान पर भी छापा मारा गया, हालांकि अभी वहां से क्या बरामद हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

3 लाख की रिश्वत लेते NRHM का इंजीनियर गिरफ्तार:लोकायुक्त ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पकड़ा, सिवनी जिला अस्पताल में 40 लाख का मेंटेनेंस बिल पास करने के बदले मांगी 10% घूस

नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM) के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर ऋषभ ने बताया कि मैं 2010 से भोपाल में पोस्टेड हूं। मुझे तो सिवनी जिला अस्पताल का प्रभारी बनाया गया है। सभी पेमेंट हो चुके हैं। सुबह ठेकेदार जबलपुर निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ने फोन करके हबीबगंज स्टेशन बुलाया था।

वहां पहुंचने पर चंद्रभान ने कहा कि आपका जो बनता है, वह दे रहा हूं। उसने गाड़ी में रख दिए। इसके बाद लोकायुक्त की टीम आई और मुझे पकड़कर ले आई। मैंने क्या किया। यह तो सिस्टम में है। जो सिस्टम में बनता है, वहीं तो ले रहा था। मैं सिर्फ अपने लिए थोड़े ही ले रहा था। यह तो सबके लिए है। यही सिस्टम है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

निगम के अफसर के यहां दूसरे दिन भी चली कार्रवाई:2016 से नहीं खोला गया था लॉकर, बैंक खातों में जमा है 46 लाख रुपए, लड़की की शादी में किया था बेहिसाब खर्च, खंगाल रही लोकायुक्त

News Blast

वन मंत्री विजय शाह को कोरोना, बोले- तनाव होने लगा है, इसलिए फोन बंद कर रहा हूं, दुआ के लिए धन्यवाद; पूर्व सांसद आलोक संजर भी अस्पताल में भर्ती

News Blast

मुरादाबाद के लोगों ने शराब और बीयर में उड़ाए 400 करोड़ रुपये, चौंकाते हैं यह आंकड़े

News Blast

टिप्पणी दें