May 18, 2024 : 12:36 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Personal Cyber Security Tips: इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार

Personal Cyber Security Tips: डिजिटल क्रांति के दौर में ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग के खतरे बढ़ते ही जा रहे हैं. हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी और हैकर्स से बचाएंगे. जानते हैं ये टिप्स कौन से हैं.

हर अकाउंट का अलग पासवर्ड

  • अधिकांश लोग अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं.
  • इतने सारे अकाउंट का पासवर्ड याद रखना मुश्किल होते है इसलिए कई लोग इन सबका एक ही पासवर्ड रख लेते हैं लेकिन ऐसा करना बहुत बड़ी गलती है.
  • अगर हैकर्स ने किसी तरह आपका एक पासवर्ड जान लिया तो वे आपके सारे पासवर्ड जान जांएगें. इसलिए बहुत जरूरी है कि अलग-अलग अकाउंट्स के अलग-अलग पासवर्ड रखें जाएं.

URL पर ध्यान दें

  • किसी भी वेबसाइट को ओपन करते वक्त सावधानी बरतें. खासतौर पर उसके यूआरएल पर ध्यान दें.
  • अगर यूआरएल https से शुरू नहीं हो रहा है तो समझ लें कि यह वेबसाइट सुरक्षित नहीं है.
  • इस तरह की वेबसाइट पर न जाएं यह आपकी निजी जानकारी चुरा सकती है.

फ्री वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें

  • फ्री वाई के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
  • अगर इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट या बैंकिंग के लिए नहीं करें.

सभी फाइल का बैकअप जरूर बनाएं

  • अक्सर लोग लैपटॉप, फोन या कंप्यूटर पर मौजूद फाइल का बैकअप नहीं बनाते.
  • अगर आप भी ऐसा नहीं करते जो जान लें किऐसा करने से फाइल डिलीट या लीक हो सकती है.
  • इसलिए समय-समय पर अपनी जरूरी फाइल का बैकअप एक्सटर्नल ड्राइव में जरूर बनाएं.
  • ऐसा करने से आप रेनसमवेयर के अटैक से बच सकेंगे.

यह भी पढ़ें: 

Oppo Reno 6 Pro First Sale: ओप्पो के 256 GB स्टोरेज वाले लेटेस्ट फोन को पहली बार खरीदने का मिल रहा मौका

जापान में टेस्टिंग के दौरान मिली 319TB प्रति सेकेंड की स्पीड, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Related posts

इन धांसू फीचर्स से लैस Oppo reno 4 pro कल भारत में होगा लॉन्च, इस फोन से होगा आमना-सामना

News Blast

Account Will Not Be Deleted Even After May 15, If WhatsApp New Privacy Policy Is Not Accepted

Admin

TechNews: Xiaomi Mi 11 And MIUI 12.5 Global Announcement Scheduled For February 8

Admin

टिप्पणी दें