April 29, 2024 : 1:41 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

TechNews: Xiaomi Mi 11 And MIUI 12.5 Global Announcement Scheduled For February 8

[ad_1]

शाओमी के नए फोन एमआई 11 के लिए लोगों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. कंपनी के इस बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 फरवरी को होगी. शाओमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की है. साथ ही कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एमआई  यूआई  12.5 का भी ग्लोबल लॉन्च करने जा रही है.

चीन में पिछले महीने लॉन्च हो चुका है फोन 

शाओमी ने पिछले महीने के अंत में चीन में एमआई 11 लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे अपने पिछले मॉडल एमआई 10 के अपग्रेड के तौर पर मार्केट में उतारा है. साथ ही ये पहला मॉडल है, जिसे शाओमी ने अपने फ्लैगशिप क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ उतारा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है की एमआई 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

The spotlights are on!


Let’s find out together how the #Mi11 brings #MovieMagic to life at 20:00 (GMT+8) on February 8, 2021! pic.twitter.com/TFUpmoDOM6

— Xiaomi (@Xiaomi) January 29, 2021

क्या खास है शाओमी के नए फोन में 

शाओमी के इस स्मार्टफोन एमआई 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो, इसमें  डुअल-सिम (नैनो) का सपोर्ट है. ये फोन एमआई 11 एंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआई-यूआई 12.5  पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 108मेगापिक्सल का है. कैमरे की खासियत इसमें मौजूद ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है और ये 8K वीडियोज शूट कर सकता है. इसके अलावा इस फोन में 13मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 20मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4,600एमएएच की है.

क्या हो सकती है कीमत 

शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की जिस कीमत पर ये फोन चीन में लॉन्च किया गया था ग्लोबल मार्केट में भी इसकी कीमत वही होगी. चीन में इस फोन के 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 45,300रुपए, 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 48,700 रुपए और 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 53,200 रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें 

जैश उल हिंद ने दिल्ली धमाके की जिम्मेदारी ली, स्पेशल सेल-क्राइम ब्रांच और NIA की जांच जारी

कमला हैरिस का अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनना मेरे लिए एक भावुक पल था- प्रियंका चोपड़ा

 

[ad_2]

Related posts

ओमिक्रॉन संकट के बीच राहत भरी खबर, फरवरी में आ सकती है एमआरएनए वैक्सीन

News Blast

नया लो-बजट स्मार्टफोन: टेक्नो ने भारत में स्पार्क 7T लॉन्च किया; फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, कीमत 8,999 रुपए

Admin

इंटेल का नया प्रोसेसर लॉन्च:जिऑन W-3300 से एडिटिंग प्रोफेशनल स्पीड से कर पाएंगे काम, पिछले जनरेशन से 31% ज्यादा मेमोरी बैंडविड्थ मिलेगी

News Blast

टिप्पणी दें