May 4, 2024 : 12:58 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Second hand Smartphone: सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते वक्त बरतें सावधानी, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Tips for Buying Second hand Smartphone: मार्केट में अलग-अलग मूल्यों के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे फोन बाजार में मिल जाते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में स्मार्टफोन खरीदने वालों के पास और ज्यादा विकल्प आ गए हैं. हालांकि अब भी बड़ी संख्या में लोग सेकेंड हैंड फोन खरीदते हैं.

कई बार आपका पसंदीदा फोन आपके बजट के मुकाबले बहुत महंगा होता है. ऐसे में अगर आप कम पैसों में महंगा फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप सेकेंड हैंड फोन खरीद सकते हैं. सेकेंड हैंड फोन खरीदने में कोई बुराई नहीं है लेकिन इसे खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको किसी तरीके का नुकसान न हों.

सामने मिलकर करें बातचीत

  • अगर आप किसी वेबसाइट के जरिए सेकेंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो आपको फोन बेचने वाले शख्स के साथ एक मीटिंग करनी चाहिए.
  • आपकी कोशिश यही रहनी चाहिए कि डील आमने-सामने बैठकर हो. ऐसे में किसी तरह की फ्रॉड की गुजांइश बहुत कम रह जाती है.

फोन चला कर जरूर देखें

  • सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय फोन को अपने हाथों में लेकर चलाएं जरूर.
  • कम से कम 15 मिनट तक पुराने फोन का इस्तेमाल करके देखें.
  • इससे आपको फोन की परफॉर्मेंस, बैटरी क्षमता और फोन ठीक से ऑपरेट कर रहा है या नहीं पता चल जाएगा.

फोन के पार्ट्स करें चेक

  • सेकेंड हैंड फोन जब भी खरीदें तो उसके पोर्ट्स जरूर चेक करें. ताकि बाद में कोई पार्ट्स खरान न निकल जाए.
  • सेकेंड हैंड फोन का लुक देखकर से फोन न खरीदें.

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय उसका रिटेल बॉक्स साथ में जरूर लें.
  • फोन के मौजूद बिल के साथ आईएमईआई नंबर को मिलाएं।
  • IMEI नंबर चेक करने के लिए फोन में *#06# डायल करें सामने स्क्रीन पर नंबर आ जाएगा।
  • फोन बेचने वाला यह कहें कि फोन को बिल कहीं खो गया है तो उससे यह लिखित में जरूर लें।

वर्चुअल पेमेंट न ही करें

  • सेकेंड हहैंड स्मार्टफोन खरीदते समय वर्चुअल या ऑनलाइन पेमेंट न ही करें.
  • फोन जब तक आपके हाथों में न आ जाए पेमेंट न करें.
  • बेहतर है कि आप सबसे बेचने वाले शख्स से मिलकर ही फोन खरीदें.

यह भी पढ़ें:

Personal Cyber Security Tips: इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार

Related posts

TikTok Testing 3-minute-long Videos, Preparing To Compete With YouTube

Admin

सेल में स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान? इन 5 बातों को बिल्कुल न करें नज़रअंदाज

News Blast

सिर्फ मोबाइल ही नहीं अपने कंप्यूटर से भी कर सकते हैं WhatsApp Video Call, जानें कैसे

News Blast

टिप्पणी दें