May 13, 2024 : 6:55 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

सेल में स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान? इन 5 बातों को बिल्कुल न करें नज़रअंदाज

फेस्टिवल सीज़न में ऑनलाइन ऑफलाइन सेल ही सेल है. खासतौर पर लोग स्मार्टफोन डील में खरीदने की प्लानिंग करते हैं. लेकिन आप जब भी स्मार्टफोन खरीदें या अपग्रेड का सोचें तो कुछ बातों का जरूर ख्याल रखें. स्मार्टफोन खरीदते टाइम उसकी कीमत के अलावा कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर और डिस्प्ले के बारे में अच्छी तरह रिसर्च करें ताकि आपका फोन वैल्यू फॉर मनी हो

कैमरे पर फोकस

आजकल स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा यूज कॉल और वॉट्सएप के अलावा फोटो खींचने में होता है ऐसे में ऐसा स्मार्टफोन खरीदें जिसमें आपको शानदार कैमरा क्वालिटी मिले. अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन हर बजट सेगमेंट में मिल जाएंगे लेकिन अच्छे फोटो क्लिक करने के लिये आपको फोन के कैमरे की डिटेलिंग पर जाना होगा. ऐसा फोन खरीदें जिसके कैमरे में मेगापिक्सल ज्यादा हों, साथ कैमरे का अपर्चर, आईएसओ लेवल और ऑटोफोकस जैसे फीचर भी जरूर देखें

बैटरी हो बेहतर

स्मार्टफोन में अच्छी बैटरी होना भी बेहद जरूरी है. आजकल स्मार्टफोन का यूज दिनभर यूट्टूब देखने, वीडियो देखने या  वीडियो कॉल और मैसेज करने में होता है. कई लोग तो अपना फोन पूरे 24 घंटे ऑन रखते हैं ऐसे में स्मार्टफोन में बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज होती है. फोन खरीदने के टाइम बैटरी फैक्टर पर ध्यान दें और पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदें जिससे फोन को बहुत जल्दी जल्दी चार्ज करने की जरूरत ना पड़े

प्रोसेसर हो फास्ट

प्रोसेसर एक तरह से स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर है. जितना नया और एडवांस प्रोसेसर होगा आपका फोन उतना ही फास्ट चलेगा और कई बार ज्यादा ऐप खोलने पर भी फोन हैंग नहीं होगा. इसीलिये फोन खरीदते टाइम उसके प्रोसेसर पर ध्यान दें. अगर आपको फोन पर गेमिंग का शौक है तो उसके लिए भी सबसे जरूरी है कि प्रोसेसर फास्ट हो.

डिस्प्ले भी हो बढ़िया

आजकल फोन का डिस्प्ले काफी नोटिस करने वाला पॉइंट है. स्मार्टफोन में अच्छी एचडी और बिग स्क्रीन का ट्रेंड है और खासतौर पर वीडियो और गेमिंग के लिये बड़ी डिस्प्ले और हाई रेजोल्यूशन जरूरी है. ऐसे में जब आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो उसके डिस्प्ले को नजरअंदाज न करें.  आजकल एलसीडी स्क्रीन के मुकाबले एमोलेड डिस्प्ले ज्यादा चलन में है

वैल्यू फॉर मनी

हर कोई चाहता है कि कम कीमत में अच्छा फोन मिल जाये और इसी टर्म को वैल्यू फॉर मनी कहते हैं. इसलिये आप जब भी नया फोन खरीदें ये जरूर कैल्कुलेट करें कि वो फोन उस कीमत के हिसाब से ठीक है या महंगा है. कई बार कम कीमत में अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं और कई बार ब्रैंड की वजह से उन्ही फीचर्स वाले कुछ फोन महंगे आते हैं.

Related posts

मोटोरोला ने लॉन्च किया ‘वन फ्यूजन’ स्मार्टफोन, इसमें 48MP कैमरे के साथ मिलेगा शानदार बैटरी बैकअप

News Blast

इन 5 एंड्रॉयड गेम्स पर मिलेगा पबजी जैसा मजा, इनमें शानदार ग्राफिक्स और सराउंड साउंड दिया; दोस्तों के साथ मिलकर खेल पाएंगे

News Blast

Redmi Note 10 Price Hike: Xiaomi के 6 GB रैम वाले इस फोन के दाम बढ़े, ये है नई कीमत

News Blast

टिप्पणी दें