May 14, 2024 : 6:21 AM
Breaking News
MP UP ,CG

रिश्वत लेते पकड़े गए इंजीनियर के घर छापा:जबलपुर लोकायुक्त को भोपाल के दोनों घरों से डेढ़ किलो सोना मिला; 70 हजार रुपए नगद और मकानों के कागज मिले

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Breaking Lokayukta Jabalpur Got 1.5 Kg Of Gold From Both The Houses; 70 Thousand Rupees In Cash And House Papers Were Found, Assessment Is Being Done

भोपाल5 घंटे पहले

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए 58 साल के प्रभारी एक्जिक्यूटिव इंजीनियर ऋषभ जैन के घर से करीब डेढ़ किलो सोना और 70 हजार रुपए कैश मिले हैं। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद से लोकायुक्त जबलपुर ने उनके भोपाल के चूना भट्‌टी स्थित बंगले और नेहरू नगर स्थित मकान पर भी रेड की। यह सामान उनके दोनों मकान से ही मिला है। अब टीम उनके घर से मिले मकानों के दस्तावेजों की जांच कर रही है।

इससे पहले मंगलवार सुबह 7 बजे जबलपुर लोकायुक्त ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के बाहर नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM) के इंजीनियर ऋषभ जैन को 3 लाख रुपए (2 लाख नकद और 1 लाख रुपए का चेक) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।

सतपुड़ा भवन के घूसखोर इंजीनियर का खुलासा:हबीबगंज स्टेशन पर 3 लाख रुपए लेते पकड़ा गया, बोला- यहां यही सिस्टम है, जो बना वही ले रहा था, अकेले का नहीं सबका हिस्सा था…

टीम उन्हें अन्य कार्रवाई के लिए टीटी नगर स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस लाई। यहां पूछताछ में ऋषभ जैन ने बताया कि उनका चूनाभट्‌टी और नेहरू नगर में एक-एक मकान है। टीम को दोनों मकान से करीब 700-700 ग्राम सोना मिला। जबकि नकद के साथ कई बैंक पासबुक भी मिली है। पुलिस बैंक से भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस देर रात तक कार्रवाई कर रही थी। मौके पर मौजूद डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि कार्रवाई जारी है।

3 लाख की रिश्वत लेते NRHM का इंजीनियर गिरफ्तार:लोकायुक्त ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पकड़ा, सिवनी जिला अस्पताल में 40 लाख का मेंटेनेंस बिल पास करने के बदले मांगी 10% घूस

खबरें और भी हैं…

Related posts

ग्वालियर के भ्रष्ट SDO की काली कमाई का राज:रेस्ट हाउस और सरकारी बंगलों में रहने वाले IAS-IPS अफसरों की खातिरदारी कर बनाई पैठ, दबाव बनाने के लिए कर्मचारी नेता बना

News Blast

गाजियाबाद में BMW सवार गुंडों ने छींटाकशी करने के बाद खुलेआम की फायरिंग, बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा

News Blast

CM शिवराज का ‘नायक’ अंदाज, अचानक इस जिले में पहुंचकर पांच अफसरों को किया सस्पेंड

News Blast

टिप्पणी दें