May 2, 2024 : 3:23 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

मुरादाबाद के लोगों ने शराब और बीयर में उड़ाए 400 करोड़ रुपये, चौंकाते हैं यह आंकड़े

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लोगों के पास रोजगार हो न हो, लेकिन शराब और बीयर के लिए उनके पास खूब पैसा है. शराब का सेवन करने वाले लोग घर पर सब्जी लाना भूल सकते हैं, लेकिन दारू पीना नहीं भूलते. बीते नौ माह में मुरादाबादवासियों ने लगभग चार सौ करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक गये हैं.

दरअसल एक अप्रैल, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 तक जनपद में देसी शराब की 71,21,112 बोतल की बिक्री हुई है. इन नौ माह में अंग्रेजी शराब की 38,42,254 बोतल लोगों ने खरीदी हैं. तो वहीं, बीयर के शौकिन भी पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने अप्रैल से दिसंबर, 2022 तक 70,09,038 कैन गटकी है. इस नौ माह में मुरादाबाद के लोग चार सौ करोड़ रुपये शराब और बीयर पर उड़ा चुके हैं. इन आंकड़ों को देखकर कहीं से भी नहीं लगता कि लोग महंगाई से त्रस्त हैं. पिछले साल की तुलना में लोगों ने 39 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं. अकेले दिसंबर, 2022 में ही यहां 7,77,717 लीटर देसी शराब की खपत हुई है. अंग्रेजी शराब की 5,66,854 बोतल बिक्री हुई है. जबकि 6,24,759 बीयर की कैन बेची गई है. दिसंबर माह में भी अकेले 30 और 31 दिसंबर को इसकी रिकार्ड बिक्री हुई है.जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र पाल ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि मुरादाबाद जिले में देसी 71,21,112 बोतल, अंग्रेजी 38,42,254 बोतल, बीयर 70,09,038 कैन, एवं नौ माह में जनपद में देसी, अंग्रेजी और बीयर की ब्रिकी पर लगभग चार सौ करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई है. पिछले साल की तुलना में 39 करोड़ रुपये अधिक की देसी, अंग्रेजी और बीयर की बिक्री हुई है.

Related posts

जरूरतमंद लोगों की मदद करने में मिलता है असली सुख, मिलती है मानसिक शांति

News Blast

महाराष्ट्र: सरकार ने वसूली का खेल उजागर करने वाले परमबीर सिंह के खिलाफ जांच के दिए आदेश

Admin

संदीप शर्मा इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से विकेट लेने में आगे निकले

News Blast

टिप्पणी दें