May 22, 2024 : 12:38 AM
Breaking News
खेल

इस दिवाली भारत-पाकिस्तान मैच का धमाका:दोनों टीमें टी-20 में 9वीं बार आमने-सामने होंगी; अब तक हुए 8 मुकाबलों में से टीम इंडिया ने 7 मैच जीते

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Pakistan T20 World Cup; Babar Azam Virat Kohli’s | IND Vs PAk Team Clash After 5 Years In United Arab Emirates

दुबई14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें 5 साल बाद टी-20 में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 19 मार्च 2016 को हुआ था। तब ICC टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।

इस साल दिवाली 4 नवंबर को है। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है। 25 अक्टूबर के बाद सुपर-12 मुकाबले खेले जा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान का ग्रुप मैच भी 4 नवंबर के आसपास खेला जा सकता है। इसका मतलब है दिवाली पर फैंस का मजा डबल होने वाला है। हालांकि, ICC ने अभी शेड्यूल जारी नहीं किया है।

भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी है। इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं। इसमें टीम इंडिया ने 7 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता। 1 मैच भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।

2008 आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया
मुंबई में 2008 आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन और फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से यह संबंध और बिगड़ गए थे। दोनों ने 2007-08 सीजन के बाद से टेस्ट सीरीज में भी एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। हालांकि दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती रही हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 8 टी-20 मैच हुए
भारत और पाकिस्तान ने 9 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों के बीच पिछली टी-20 और वनडे सीरीज दिसंबर 2012 में खेली गई थी। टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था।

2017 से लेकर अब तक 5 वनडे खेले
2017 से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 वनडे ही खेले हैं। यह सभी मैच ICC टूर्नामेंट्स का हिस्सा रहे। इसमें 2 मैच 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी, 2 मैच 2018 एशिया कप और 1 मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला गया।

हम आपको टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत के बारे में बता रहे हैं…

2007 वर्ल्ड कप

1. ग्रुप स्टेज: भारत ने पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया
मैन ऑफ द मैच : रॉबिन उथप्पा

2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के 10वें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं। तब पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए रॉबिन उथप्पा की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए थे।

इसके जवाब में मिस्बाह उल हक ने 53 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन ही बना सकी थी। उस वक्त सुपर ओवर नहीं होता था। बल्कि उसकी जगह बॉल आउट खेले जाते थे। जिसमें दोनों टीमों की ओर से 1-1 करके 5 बार गेंदबाजों को विकेट पर हिट करना था।

भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा और हरभजन सिंह ने विकेट पर हिट किया और वे सफल रहे। जबकि पाकिस्तान की ओर से उमर गुल, यासिर अराफात और शाहिद अफरीदी मिस कर गए और भारत ने यह मैच जीत लिया।

2. फाइनल : भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था
मैन ऑफ द मैच : इरफान पठान

मिस्बाह स्कूप की कोशिश में आउट हुए थे। उनका कैच श्रीसंत ने फाइन लेग में लिया था।

मिस्बाह स्कूप की कोशिश में आउट हुए थे। उनका कैच श्रीसंत ने फाइन लेग में लिया था।

ग्रुप स्टेज के बाद दोनों टीमें फाइनल में भी आमने-सामने आई थीं। भारत के तब के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। गौतम गंभीर के 54 बॉल पर 75 रन और रोहित शर्मा के 16 बॉल पर 30* रन की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर कुल 157 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और कामरान अकमल को तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने आउट कर 2 शुरुआती झटके दिए। इसके बाद जोगिंदर शर्मा ने यूनिस खान और इरफान पठान ने शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी और यासिर अराफात को आउट कर पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। 141 रन तक पाक टीम ने 9 विकेट गंवा दिए थे। मिस्बाह उल हक क्रीज पर थे।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। धोनी ने गैम्बल करते हुए बॉल जोगिंदर शर्मा के हाथों में दिया। ओवर की दूसरी बॉल पर मिस्बाह ने छक्का लगाया। तीसरी बॉल पर उन्होंने फाइन लेग पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, पर बॉल में स्पीड कम होने के कारण बॉल बाउंड्री लाइन क्रॉस नहीं कर पाई और श्रीसंत के हाथों में चली गई। भारत ने यह मैच 5 रन से जीता।

2012 वर्ल्ड कप

3. सुपर 8 : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली

मैच जिताने के बाद शोएब मलिक से मिलते विराट कोहली।

मैच जिताने के बाद शोएब मलिक से मिलते विराट कोहली।

2009 में पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। इसमें भारत से उसका सामना नहीं हुआ। वहीं, 2010 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें नहीं भिड़ीं। 2012 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का सुपर-8 मुकाबले में आमना-सामना हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 19.4 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्मीपति बालाजी ने सबसे ज्यादा 3 और रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में भारतीय टीम ने यह टारगेट 17वें ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट 61 बॉल पर 78 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वीरेंद्र सहवाग ने 29 रन और युवराज सिंह ने 19 रन की नॉटआउट पारी खेली।

2014 वर्ल्ड कप

4. ग्रुप स्टेज : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : अमित मिश्रा

सुरेश रैना ने 2014 वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ दबाव में 35 रन की शानदार पारी खेली थी।

सुरेश रैना ने 2014 वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ दबाव में 35 रन की शानदार पारी खेली थी।

​​​​​2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने आए। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने बॉलिंग चुनी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में विराट के 36 रन और सुरेश रैना के 35 रन की बदौलत मैच जीत लिया।

2016 वर्ल्ड कप

5. सुपर 10 : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में हुए मैच में विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई थी और भारत की जीत में मदद की।

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में हुए मैच में विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई थी और भारत की जीत में मदद की।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। बारिश की वजह से मैच को 18 ओवर का कर दिया गया था। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 118 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट ने 37 बॉल पर 55 नॉटआउट रन और युवराज ने 23 बॉल पर 24 रन की पारी खेली। भारत ने 119 का टारगेट 15.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

21 फोटोज में इंडिया की जीत का रोमांच:प्रैक्टिस मैच छोड़कर रोहित-रहाणे भारत-श्रीलंका मैच देखते नजर आए; चाहर को बधाई देने डग-आउट से दौड़े ईशान और सूर्यकुमार

News Blast

खरगोन उपद्रव में 84 गिरफ्तार, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर,

News Blast

पिता के पास दो कार है, एक कार मुझे दो, पत्नी ने लिखाई दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट

News Blast

टिप्पणी दें