April 25, 2024 : 3:56 AM
Breaking News
MP UP ,CG करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर

पिता के पास दो कार है, एक कार मुझे दो, पत्नी ने लिखाई दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट

महिला थाना में एक महिला ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट लिखवाई है। महिला का आरोप है कि उससे कार की मांग हो रही थी। पति कहता था पिता के पास दो कार है। उसमें एक ससुराल ले आओ। महिला ने मना किया तो पीएफ के रुपये मांगे। तंग आकर महिला ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।सांझीछत खजराना निवासी 34 वर्षीय प्रियंका सेठी की शिकायत पर पति भरत सेठी निवासी जनकपुरी अंबालाकोट हरियाणा और इंदू सेठी और योविका सेठी के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रियंका के मुताबिक उसकी जून 2018 में भरत से शादी हुई थी। स्वजन और रिश्तेदारों ने हैसियत अनुसार गृहस्थी का सामान और सोना-चांदी के जेवर दिए। शादी के दो माह बाद पति भरत, सास इंदू और ननद योविका दहेज कम देने का ताना देकर परेशान करने लगे। भरत ने कहा कि तुम्हारे पिता के पास दो कारें है। उसमें से एक कार ससुराल लेकर आओ। प्रियंका ने मना किया कि वह अपने पिता से काफी ले चुकी है अब कार नहीं मांग सकती। तो आरोपितों ने कहा कि तुम नौकरी करती हो। उसके पीएफ का रुपया मेरे अकाउंट में जमा करवा दो। पिछले साल जनवरी में इसी बात पर विवाद किया और प्रियंका को ससुराल से निकाल दिया।टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक इसी प्रकार स्कीम-74 निवासी अनुया माहेश्वरी की शिकायत पर उसके पति सोमेश, सास सरस्वती और ससुर राधाकिशन माहेश्वरी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। टीआइ के मुताबिक अनुया का आरोप है कि तीनों आरोपित उससे तीन लाख कैश मांग कर परेशान कर रहे थे। अनुया का एक बेटा भी है। आरोपित बेटे का खर्चा भी मायके से लेने का बोल कर परेशान करते थे।

Related posts

Mukhtar Ansari in UP: साल 1988 में हुई थी मुख्तार के डॉन बनने की शुरूआत, सिर्फ यूपी में दर्ज हैं 53 केस

Admin

सीएनजी और अंतरराज्यीय बसों के लिए टेंडर 10 तक

News Blast

Realme X7 Pro 5G Smartphone Launched Know Price And Specifications

Admin

टिप्पणी दें