May 17, 2024 : 10:00 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में वैक्सीन का स्टॉक खत्म:राज्य सरकार 3 दिन जिलों को नहीं उपलब्ध कराएगी टीका, 12 से 14 जुलाई तक जिले में उपलब्ध स्टॉक से ही लगेगी वैक्सीन

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • There Will Be No Corona Vaccine In The State From July 12 To 14, Districts Will Be Able To Apply The Vaccine From The Available Stock

भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
13 जुलाई को नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे। - Dainik Bhaskar

13 जुलाई को नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे।

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। ऐसे में प्रदेश में 12 से 14 जुलाई तक कोरोना की वैक्सीन टीका अभियान के तहत नहीं लगेगी। हालांकि जिले उपलब्ध स्टॉक से वैक्सीन लगाने के सत्र आयोजित कर सकेंगे। इस संबंध में राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने सभी सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं। इसमें लिखा है, राज्य सरकार की तरफ से जिलों को वैक्सीन नहीं भेजी जाएगी। 12 जुलाई की स्थिति में जिले पर उपलब्ध स्टॉक के अनुसार वैक्सीन के सत्र आयोजित करें।

निर्देश के अनुसार 13 जुलाई को नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे। इसके अलावा, सभी जिले 12 से 14 जुलाई के बीच गर्भवती माताओं को कोविड-19 टीका लगाने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से भेजी गई गाइडलाइन के अनुसार स्टाफ को प्रशिक्षित करने का काम पूरा करें।

सभी जिलों को इस दौरान वैक्सीन के कोल्ड चेन उपकरणों व वैक्सीन वाहनों को प्रिवेन्टिव मेंटेनेंस, रखरखाव का कार्य किया जाए। साथ ही, कोल्ड चेन फोकल पॉइंट स्तर पर उपलब्ध कोविड-19 वैक्सीन का सत्यापन रिकॉर्ड के अनुसार करने को कहा गया है।

बता दें, प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 39 लाख 34 हजार 746 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 2 करोड़ 1 लाख 43 हजार 708 लोगों को पहला डोज और 37 लाख 91 हजार 38 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इसमें 18-44 वर्ष उम्र के 1 करोड़ 20 लाख 1 हजार 932 लोगो को वैक्सीन लगी। 45-60 वर्ष के 69 लाख 83 हजार 143 लोगों को वैक्सीन लगी। 60 वर्ष उम्र से ज्यादा के 49 लाख 49 हजार 671 लोगों को वैक्सीन लगी है।

भोपाल में लगेगी 6 हजार वैक्सीन

राजधानी में सोमवार को 6 हजार वैक्सीन लगेगी। इसमें 3 हजार कोवीशील्ड का पहला और दूसरा दोनों डोज लगेंगे। वहीं, कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा है। सभी सेंटर पर ऑनलाइन और ऑन साइट दोनों तरह से वैक्सीन लगाने की व्यवस्था होगी।

यहां लगेगी सोमवार को काेवीशील्ड

  • जीएमसी आई ब्लॉक
  • सरस्वती शिशु मंदिर, शिवाजी नगर
  • शासकीय कन्या शाला, बैरागढ़
  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, बैरागढ़
  • हायर सेकंडरी स्कूल, आनंद नगर
  • शाकीर अली अस्पताल गैस राहत
  • एम्स भोपाल
  • ग्राम पंचायत, फंदा
  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल, बैरसीया
  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, गांधी नगर
  • गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे स्टेशन

यहां लगेगा कोवैक्सिन का डोज

  • नवीन कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, तुलसी नगर
  • फाॅरेस्ट गेस्ट हाउस
  • एम्स भोपाल
  • 25वीं बटॉलियन भदभदा
  • पुलिस अस्पताल, जहांगीराबाद
  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, गूंगा
  • ग्राम पंचायत हॉल, अरवलिया
  • ग्राम पंचायत हॉल, कूथर
  • ग्राम पंचायत हॉल, ईंटखेड़ी
  • ग्राम पंचायत हॉल, रायपुर (फांदा तहसील)
  • ग्राम पंचायत हॉल, निपानीया सूख
  • ग्राम पंचायत हॉल, कढ़ैया
  • ग्राम पंचायत हॉल, खमखेड़ा
  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, मिसरोद
  • मानसरोवर स्कूल, बेगमगंज
  • सरस्वती शिशु मंदिर,अशोका गार्डन
खबरें और भी हैं…

Related posts

प्रयागराज में बाढ़ से मुश्किल में एक लाख परिवार:न बिजली न पानी, प्रशासनिक मदद सिर्फ कागजों तक सीमित, एक सप्ताह बाद मिली 1000 घरों के बीच 5 नावें, शेल्टर होम का है बुरा हाल

News Blast

नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाई, पिता का आरोप- छेड़खानी से तंग आ चुकी थी बेटी, 1 साल से परेशान करता था गांव का लड़का

News Blast

गुंडे का घर जमींदोज: मकान को गिरने से बचाने युवती ने 2nd Floor से कूदने की धमकी दी, सड़क पर लेटी, पुरुषों को पुलिस ने अपने तरीके से समझाया

Admin

टिप्पणी दें