May 18, 2024 : 5:26 PM
Breaking News
MP UP ,CG

मानसूनी गतिविधियां हुई तेज: सागर में सुबह से बादल छाए, हवाएं चलने से मौसम में घुली ठंडक, पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 39 मिमी औसत बारिश हुई कम

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpSagarCloudy In The Sea Since Morning, The Weather Cooled Due To The Wind, The Average Rainfall This Year Was 39 Mm Less Than Last Year

सागर21 मिनट पहले

कॉपी लिंकसागर में बादल छाने से मौसम रहा खुशनुमा। - Dainik Bhaskar

सागर में बादल छाने से मौसम रहा खुशनुमा।

मानसून की दस्तक के बाद थमा बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है। मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। 13 जुलाई से सागर समेत अन्य जिलों में अच्छी बारिश का सिलसिला शरू होने के आसार हैं। सागर जिले में अब तक 203.6 मिमी औसत बारिश हुई है। जबकि पिछले वर्ष 243.4 मिमी औसत बारिश हुुई थी। यानी पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सागर में अब तक 39.8 मिमी औसत बारिश कम हुई है।

शुक्रवार को सागर जिले में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक घुली। गुरुवार को बारिश होने के बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। पारा 25 डिग्री पर आ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से नमी आने से बादल छाने और बौछारें पड़ रही हैं। वहीं दोपहर के बाद गरज-चमक की स्थिति बनने लगी है। 11 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से 13 जुलाई से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।जिले में अब तक 203 मिमी हुई औसत बारिशसागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 203.66 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 8 जुलाई तक 243.4 मिमी बारिश हुई थी। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार इस वर्ष 1 जून से अब तक सागर में 147.7 मिमी, जैसीनगर में 194.6, राहतगढ में 122, बीना में 149.8, खुरई में 147.7, मालथौन में 69, बंडा में 67.5, शाहगढ़ में 113.9, गढ़ाकोटा में 229.8, रहली में 342, देवरी में 379.1 और केसली में सबसे ज्यादा 480.9 मिमी बारिश हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी बुजुर्ग की मौत, परिजन ने पिटाई का लगाया था आरोप

News Blast

भोपाल में वैक्सीनेशन के दौरान हंगामा, VIDEO:400 डोज के स्लॉट 2 घंटे में ही बुक, इंतजार में खड़े 800 से ज्यादा लोगों का गुस्सा फूटा; 70 साल के बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़े

News Blast

कैंसर पीड़ित बुजुर्ग की संक्रमण से मौत, पुलिस लाइन में बाहरी के प्रवेश पर रोक, जिले में अब तक 400 ने महामारी को दी मात

News Blast

टिप्पणी दें