May 21, 2024 : 2:34 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में वैक्सीनेशन के दौरान हंगामा, VIDEO:400 डोज के स्लॉट 2 घंटे में ही बुक, इंतजार में खड़े 800 से ज्यादा लोगों का गुस्सा फूटा; 70 साल के बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़े

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 400 Vaccine Slots Booked In 2 Hours, More Than 800 People Waiting Outside Got Angry, When There Was A Ruckus, The Police Reached The Spot, A 70 year old Man Fell Down After Gasping

भोपाल4 घंटे पहले

मध्य प्रदेश में शनिवार को लोगों को कोवीशील्ड का सेकेंड डोज लगाया जा रहा है। भोपाल में 25 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 10 हजार लोगों को डोज लगाया जाएगा, लेकिन वैक्सीनेशन के शुरुआत के दो-तीन घंटे में ही कई सेंटरों पर हंगामे जैसी स्थिति बन गई। शिवाजी नगर जेपी अस्पताल के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वैक्सीनेशन सेंटर में 2 घंटे के भीतर ही सारे स्लॉट बुक हो गए। जब बाहर खड़े करीब 800 लोगों को वैक्सीन नहीं लगने की जानकारी दी गई, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे हंगामा करने लगे। मामले को संभालने के लिए हबीबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर 12.30 बजे तक हंगामा होता रहा।

इस सेंटर पर कुल 400 डोज लगाई जानी है। इसके स्लॉट 11 बजे तक बुक हो चुके थे। इस कारण स्टाफ ने रजिस्ट्रेशन करने ही बंद कर दिए। बाहर खड़े लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई। यह बात जब लोगों को पता चली तो वे नाराज हो गए। इधर, वैक्सीन लगाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। इस कारण हबीबगंज थाने से पुलिस बुलाना पड़ी।

टीके को लेकर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस:सोमवार को वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए जोश में पहुंचे लोग, सेंटर पर दिख रही थीं लंबी-लंबी लाइने, ज्यादातर केन्द्र पर दोपहर में ही डोज खत्म

लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

पुलिस ने हटाया
जिस कमरे में रजिस्ट्रेशन हो रहे थे, उसके बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी। इनमें से कई लोग हंगामा करने लगे तो पुलिस को भी सख्ती बरतनी पड़ी। कई लोगों को पुलिसकर्मी ने धक्का देकर हटाया। कुछ लोग वैक्सीनेशन रूम में भी पहुंच गए और स्टॉफ से नोकझोंक करने लगे। टीआई राकेश श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिसकर्मी वैक्सीन खत्म होने एवं सर्वर नहीं चलने का हवाला देते हुए लोगों को लौटा दिया। जिस रूम में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था, वहां से भी लोगों को बाहर निकाल दिया गया।

वैक्सीन का सेकेंड डोज लगवाने आए बुजुर्ग बब्बन चौरड़िया गश खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए।

वैक्सीन का सेकेंड डोज लगवाने आए बुजुर्ग बब्बन चौरड़िया गश खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए।

दो घंटे से लाइन में लगे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
इस सेंटर में बाग सेवनिया से सेकेंड डोज लगवाने के लिए 70 साल के बुजुर्ग बब्बन चौरड़िया बेटे एवं पोते के साथ आए थे। करीब दो घंटे तक वे लाइन में ही लगे थे। इस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे होकर गिर पड़े। उनके सिर में चोट आई। बेटे व पोते ने उन्हें संभाला। साथ ही मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया। इसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन खून की उल्टियां होने से डॉक्टरों ने उन्हें हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया। बेटे प्रभाकर ने बताया कि पिता को हमीदिया अस्पताल न ले जाते हुए एम्स लेकर आए हैं। यहां उनकी सिटी स्कैन होगी। उन्हें लगातार खून की उल्टियां हो रही है। प्रभाकर ने बताया कि 28 जून से लगातार एसएमएस आ रहे थे। इसलिए पिता को सेकेंड डोज लगवाने के लिए लाए थे, लेकिन सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं थी। घंटों तक लोग लंबी लाइन में लगे रहे। पिता भी लाइन में लगे थे। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। सिर में चोट भी लगी है।

शिवाजी नगर के वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लोगों की लंबी कतार।

शिवाजी नगर के वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लोगों की लंबी कतार।

लोगों का गुस्सा फूटा, बोले- वैक्सीन कम थी तो सुबह बता देते
घंटों कतार में लगे लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। तुलसीनगर के आरसी मिश्रा ने बताया कि कोवीशील्ड का सेकेंड डोज लगवाने के लिए सुबह 7 बजे से ही सेंटर पर आ गए थे। 11 बजे तक कतार में लगे रहे। इसके बाद हमें कह दिया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। जब वैक्सीन कम थी तो सुबह ही बता देते, इतनी देर तक भूखे-प्यासे लाइन में तो खड़े होना नहीं पड़ता।

वैशाली नगर के संजय शर्मा का कहना था कि 75 वर्षीय मां को कोवीशील्ड का सेकेंड डोज लगाया जाना है। सुबह से ही उन्हें लेकर आ गया था, लेकिन अब वैक्सीन खत्म होने की बात कह रहे हैं। सुबह से ही परेशान हो रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं
शिवाजी नगर के इस सेंटर पर लोगों की इतनी भीड़ थी कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ गई। लोग एक-दूसरे से सटकर ही खड़े थे। इन्हें समझाने वाला कोई नहीं था। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार भी कुछ नहीं कह रहे थे। पुलिस ने जरूर कुछ देर लोगों को समझाइश दी, पर फिर से स्थिति पलट गई। होशंगाबाद में दोपहर डेढ़ बजे तक वैक्सीन खत्म हो गई।

खबरें और भी हैं…

Related posts

नकली घी की फैक्ट्री में दबिश देने पहुंची टीम भी चौंकी, ब्रांडेड कंपनी के 500 से 600 रुपए किलो वाले घी को 300 रुपए किलो में बेच रहा था, बताया कैसे बनाता था घी

News Blast

ट्रक की टक्कर से सीएम योगी के सुरक्षाकर्मी की मौत; भतीजी के इलाज के लिए आठ दिन की छुट्टी पर घर गया था जवान

News Blast

UP में फूलन देवी की 18 मूर्तियां लगवाएंगे मंत्री सहनी:सन ऑफ मल्लाह ने पूर्व सांसद की बनवाई मूर्तियां, 18 जिलों में करेंगे स्थापित, पुण्यतिथि भी मनाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें