May 22, 2024 : 8:50 AM
Breaking News
बिज़नेस

पहली तिमाही के नतीजे:TCS को अप्रैल-जून के दौरान 9,010 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति शेयर 7 रुपए का डिविडेंड का ऐलान

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS ने अपनी फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून के दौरान घटा है। पिछली तिमाही के मुताबिक कंसोलिडेटेड मुनाफा 9,246 करोड़ रुपए से घटकर 9,010 करोड़ रुपए रह गया है।

कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई है कंपनी की आय 43,750 से बढ़कर 45,410 करोड़ रुपए हो गई है। इसके अलावा कामकाजी मुनाफे में भी कमी देखी गई है, कामकाजी मुनाफा 11,734 करोड़ से घटकर 11,588 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने शेयरधारकों को 7 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कंपनी के मुताबिक कंपनी को पहली तिमाही में 810 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक TCS के कंसोलिडेटेड डॉलर आय 598.9 करोड़ डॉलर से बढ़कर 615.4 करोड़ डॉलर हो गई है। साथ ही कंपनी का रिटेल और कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स कारोबार भी पिछले साल से 21.7% बढ़ा है और पिछली तिमाही से 4.4% बढ़ा है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कोविड से लड़ाई में मदद मिलेगी: केंद्र ने सामान की सरकारी खरीद से जुड़े नियम बदले, मेक इन इंडिया को प्राथमिकता की शर्त हटाई

Admin

कोरोना महामारी में जरूरत पड़ने पर हेल्थ टॉप-अप प्लान से बढ़ाएं हेल्थ इंश्योरेंस कवर, इसमें कम खर्च में मिलती है ज्यादा मदद

News Blast

मध्य प्रदेश से ढाई लाख टन गेहूं हुआ निर्यात, इंदौर से सर्वाधिक 97 हजार टन

News Blast

टिप्पणी दें