May 18, 2024 : 1:19 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

फिर महंगी हुईं होंडा की बाइक:साल में तीसरी बार महंगी हुई बाइक, मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ना बनी वजह

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Honda Scooters Bike Price Hike July 2021 Latest Update; Activa 6g Costlier By Rs 1,237

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने स्कूटर की कीमतों को फिर बढ़ा दिया है। कंपनी ने एक्टिवा और अपनी बेस्ट सेलिंग 125cc मोटरसाइकिल्स की कीमतों को बढ़ाया है। इन बाइक्स में होंडा शाइन और होंडा SP 125 शामिल हैं।

कंपनी ने एक्टिवा 6G को 1,237 रुपए तो वहीं दोनों होंडा शाइन और होंडा SP 125 को 1200 रुपए महंगा कर दिया है। इसके दो वैरिएंट्स मिलते हैं, फ्रंट ड्रम ब्रेक वर्जन और फ्रंट डिस्क ब्रेक। होंडा शाइन के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत को 71,550 रुपए से बढ़ाकर 72,787 रुपए कर दिया गया है,जबकि डिस्क ब्रेक वैरिएंट को 76,346 रुपए से बढ़ाकर 77,582 रुपए कर दिया गया है।

कीमत बढ़ने की वजह
कीमतों को बढ़ाने की वजह इनपुट लागत का महंगा होना बताया जा रहा है। जिससे मैन्युफैक्चरिंग में अब कंपनियों को ज्यादा खर्च करना पड़ता है। वहीं कंपनी ने कीमतें तो बढ़ा दी हैं, लेकिन मोटरसाइकिल के फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

एक महीने पहले भी बढ़ चुकी हैं कीमतें
एक महीने पहले होंडा की कीमत 1,072 रुपए बढ़ाई गई थी। जिससे ड्रम ब्रेक वाली बाइक की कीमत 71,550 (एक्स शोरूम) हो गई थी। वही डिस्क ब्रेक वाली गाड़ी की कीमत 76,346 रुपए (एक्स शोरूम) हो गई थी। उस समय भी बाइक्स फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बच्चों की पढ़ाई को मजेदार बनाएगा इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, लिखने के साथ ड्रॉइंग भी सीख जाएंगे; कीमत 250 रुपए

News Blast

iPhone का वो फीचर, जो बताता है ‘सरकार’ आपकी जासूसी तो नहीं कर रही!

News Blast

दिवाली के लिए घर पर ही बनाएं कलरफुल LED लाइट, आपकी थोड़ी सी मेहनत से चकम उठेगा घर

News Blast

टिप्पणी दें