May 19, 2024 : 9:08 PM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र: केंद्र के कृषि कानूनों को अस्वीकृत करने संबंधी प्रस्ताव मानसून सत्र में पेश करेगी उद्धव सरकार

पीटीआई, मुंबई Published by: Kuldeep Singh Updated Mon, 05 Jul 2021 01:03 AM IST

ख़बर सुनें

विस्तार

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा रविवार को अनुमोदित तीन प्रस्तावों में से एक प्रस्ताव तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को अस्वीकार करने से संबंधित है जिन्हें सोमवार से शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

विज्ञापन

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने एक और प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी दी जिसमें केंद्र से सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठाओं के लिए आरक्षण बहाल करने के बारे में निर्णय लेने का अनुरोध किया जाएगा। मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत एक अन्य प्रस्ताव में केंद्र से 2011 की जनगणना के आधार पर ओबीसी का जनसंख्या आंकड़ा प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा ताकि स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़े वर्गों के सदस्यों के लिए राजनीतिक आरक्षण बना रहे।

सूत्रों ने बताया कि इन तीनों प्रस्तावों को सोमवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किए जाने की संभावना है। मंत्रिमंडल ने पुणे में एमपीएससी के एक अभ्यर्थी द्वारा आत्महत्या किए जाने पर भी चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि एमपीएससी (महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग) की परीक्षाएं क्यों नहीं हो रही हैं, इसपर एक विस्तृत बयान दोनों सदनों दिया जाएगा। पुणे पुलिस ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अंतिम एमपीएससी साक्षात्कार आयोजित करने में देरी से निराश स्वप्नील लोंकर (24) ने 30 जून को पुणे के हडपसर इलाके में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली।

Related posts

साहस: तेल कीमतों पर बोले गडकरी तो चिंदबरम ने कहा- मोदी सरकार में केवल उन्हीं में हिम्मत

News Blast

पोलैंड वाले आने दे रहे हैं, यूक्रेन वाले जाने नहीं दे रहे’- दो छात्रों की आपबीती

News Blast

सैनिटरी पैड के विकल्प के रूप में उभर रहा मेंस्ट्रुअल कप आख़िर है क्या

News Blast

टिप्पणी दें