May 18, 2024 : 2:02 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

राहत का बूस्टर डोज:केंद्र सरकार का 6.29 लाख करोड़ का एक और आर्थिक राहत पैकेज, मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने पर जोर

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Another Economic Relief Package Of 6.29 Lakh Crores Of The Central Government, Emphasis On Strengthening Health Infrastructure Along With Increasing Manufacturing

नई दिल्ली19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
निर्मला सीतारमण के पिटारे में सबके लिए कुछ न कुछ, अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार ने दूसरे आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है। - Dainik Bhaskar

निर्मला सीतारमण के पिटारे में सबके लिए कुछ न कुछ, अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार ने दूसरे आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है।

  • लोन गारंटी योजना में हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 23 हजार करोड़ अलग
  • रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसियों को 10 लाख और गाइड को 1 लाख तक का लोन, पहले 5 लाख टूरिस्ट को वीजा मुफ्त

कोरोना की मार से बेहाल अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार ने दूसरे आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है। 6,28,993 करोड़ के इस पैकेज में पिछले वर्ष घोषित राहत पैकेज की कई योजनाओं का दायरा बढ़ाया गया है तो कुछ नई घोषणाएं भी की गई हैं। सबसे ज्यादा राहत जहां हेल्थ सेक्टर को दी गई है, वहीं लंबे समय से मंदी से जूझ रहे टूरिज्म सेक्टर को भी बूस्टर डोज दिया गया है। इसके अलावा छोटे कर्जधारकों, एमएसएमई को भी राहत दी गई है। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का दायरा भी बढ़ाया गया है। पिछले वर्ष शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को नवंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। वहीं आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को भी एक्सटेंशन दिया गया है। पहले की गई डीएपी व फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने की घोषणाओं के लिए भी सोमवार को राशि की घोषणा की गई।

निर्मला सीतारमण के पिटारे में सबके लिए कुछ न कुछ

तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारी

हेल्थ सेक्टर के लिए 23,220 करोड़ की नई योजना की भी घोषणा की गई है। केंद्र की हिस्सेदारी 15 हजार करोड़ की होगी। बाकी भार राज्य वहन करेंगे। सबसे ज्यादा फोकस शॉर्ट टर्म इमरजेंसी तैयारियों, पीडियाट्रिक बेड्स व ऑक्सीजन सप्लाई पर होगा।
क्रेडिट गारंटी योजना में सेहत पर फोकस

कोरोना प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी योजना दी गई है। इसमें 50 हजार करोड़ के लोन हेल्थ सेक्टर के लिए होंगे। इसके तहत 100 करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है। ब्याज 7.95% से अधिक नहीं होगा। हालांकि यह सुविधा 8 मेट्रो शहरों में नहीं होगी। बाकी सेक्टर्स के लिए योजना में 60 हजार करोड़ रखे गए हैं। इनके लिए ब्याज की कैपिंग 8.25% है।

टूरिज्म सेक्टर को पहली राहत: लाइसेंसी टूरिस्ट गाइड 1 लाख व ट्रैवल एजेंसी 10 लाख तक लोन सरकारी गारंटी पर ले सकते हैं। प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं होगा। साथ ही 31 मार्च 2022 तक पहले 5 लाख विदेशी पर्यटकों को वीजा मुफ्त मिलेगा। एक पर्यटक को एक बार लाभ मिलेगा। विदेशी पर्यटकों को छूट मिलते ही योजना लागू होगी।

आर्थिक राहत पैकेज में 1.40 लाख करोड़ की सिर्फ 4 नई घोषणाएं…बाकी बजट पुरानी घोषणाओं का

  • वित्तमंत्री ने सोमवार को यूं तो करीब 6.29 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। लेकिन इसमें नई घोषणाएं सिर्फ 4 ही हैं।
  • ट्रैवल एजेंसियों व टूरिस्ट गाइड को लोन की घोषणा नई है, मगर अलग बजट नहीं है। यह लोन गारंटी स्कीम के तहत दिए जाएंगे।
  • 4,88,193 करोड़ का बजट इस आर्थिक पैकेज में पुरानी योजनाओं की समय सीमा या दायरा बढ़ाने पर खर्च होगा।

कारोबारी से किसान तक सबकी फिक्र

  • क्रेडिट गारंटी स्कीम में माइक्रो फायनेंस इंस्टीट्यूट्स से छोटे कारोबारी को 1.25 लाख तक लोन ले सकेंगे।
  • इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम में इस बार 1.5 लाख करोड़ अतिरिक्त।
  • देश में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना 31 मार्च 2022 तक।
  • लार्ज स्केल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में पीएलआई की समय सीमा बढ़ाई गई।
  • किसानों को 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर 2021 तक बढ़ाया गया।
  • गांवों में ब्रॉडबैंड की भारतनेट स्कीम को 19,041 करोड़।
खबरें और भी हैं…

Related posts

पत्नी के संक्रमित होने से परेशान कंपनी के मैनेजर ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दी

News Blast

मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया; सुनील शेट्‌टी, विवेक ओबेरॉय, श्रद्धा कपूर और कृति सेनन मौजूद रहे

News Blast

आज रात से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारी वाहनों के नोएडा के बॉर्डरों से दिल्ली में घुसने पर रोक, चालकों की 2 दिन और 2 रात बढ़ी दिक्कतें

Admin

टिप्पणी दें