May 5, 2024 : 4:57 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Mukhtar Ansari UP Banda Jail Transfered Updates; Up Police Arrive Police Lines Rupnagar Punjab To Take Mafia Mukhtar Ansari In Its Custody | BSP विधायक की कस्टडी लेने पंजाब के रोपड़ जेल पहुंची बांदा पुलिस; किस रूट से लाया जाएगा, इसका खुलासा नहीं

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshJhansiMukhtar Ansari UP Banda Jail Transfered Updates; Up Police Arrive Police Lines Rupnagar Punjab To Take Mafia Mukhtar Ansari In Its Custody

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बांदा7 मिनट पहले

कॉपी लिंकरूपनगर पुलिस लाइन पहुंची बांदा पुलिस। - Dainik Bhaskar

रूपनगर पुलिस लाइन पहुंची बांदा पुलिस।

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की आज बांदा जेल में 26 माह बाद वापसी होगी। उसे हिरासत में लेने के लिए बांदा पुलिस रूपनगर पुलिस लाइन पहुंच चुकी है। इससे पहले मुख्तार का कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू की गई है। हैंडओवर के बाद करीब 16 घंटे में मुख्तार को लेकर 882 किमी तय कर टीम बांदा पहुंचेगी।

मुख्तार किस रूट से UP लाया जाएगा, इसका खुलासा सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है। अंसारी की सेहत ठीक न होने के कारण UP पुलिस के साथ 4 डॉक्टर भी मौजूद हैं। बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को UP की जेल भेजने का आदेश दिया था।

मुख्तार अंसारी 31 मार्च को मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान व्हील चेयर पर नजर आया था।

मुख्तार अंसारी 31 मार्च को मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान व्हील चेयर पर नजर आया था।

आधुनिक असलहों के साथ पंजाब पहुंची है UP पुलिस

ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी दी गई है। अंसारी को सड़क मार्ग से ही बांदा जेल शिफ्ट किया जाएगा। सोमवार को बांदा पुलिस लाइन से चित्रकूट धाम मंडल के करीब 100 जवानों को पंजाब रवाना किया गया था। 20 से अधिक पुलिस की गाड़ियों के काफिले में वज्र वाहन और एंबुलेंस भी शामिल हैं।

टीम में एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, छह सब इंस्पेक्टर, 20 हेड कांस्टेबल, 30 कांस्टेबल और एक कंपनी PAC के जवान हैं। पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य हाइटेक सुविधाओं के साथ रवाना हुए। एम्बुलेंस में जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर एसडी त्रिपाठी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रवाना हुई थी। यह टीम आज सुबह 4 बजे रूपनगर पुलिस लाइन पहुंची थी।

मुख्तार के बड़े भाई ने जेल में षडयंत्र की आशंका जताई

मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने आशंका जताई है कि उत्तर प्रदेश की जेल में रखे जाने पर मुख्तार अंसारी के साथ कोई षडयंत्र रचा जा सकता है। अफजाल अंसारी ने इसके खिलाफ कोर्ट जाने के संकेत दिए हैं। कहा कि जब राज्य सरकार द्वारा की सुरक्षा पर संकट पैदा किया जा रहा है तो न्यायपालिका की शरण में जाने के सिवाय कोई अन्य विकल्प नहीं बचता है। वहीं, इससे पहले बीते बुधवार को मुख्तार की पत्नी आफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर पति के लाइफ प्रोटेक्शन की मांग की थी।

मुख्तार अंसारी को क्यों लाया गया था पंजाब?

8 जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर वहां की पुलिस ने अंसारी के खिलाफ 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था। 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची। 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई। 22 जनवरी को कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया। 24 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया।

8 बार लौटी UP पुलिस

2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम 8 बार अंसारी को लेने पंजाब गई, लेकिन हर बार सेहत, सुरक्षा और कोरोना का कारण बताकर पंजाब पुलिस ने सौंपने से इनकार कर दिया। पंजाब पुलिस डॉक्टर की सलाह का हवाला देती रही कि अंसारी को डिप्रेशन, शुगर, रीढ़ की बीमारियां हैं। ऐसे में उसे कहीं और शिफ्ट करना ठीक नहीं है। कानपुर में बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अंसारी ने जान का खतरा बताया था, उसने पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि जैसे दुबे की जीप पलट गई और जान चली गई, ऐसे मेरी भी जा सकती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

UP में सरकारी एंबुलेंस हड़ताल पर:4500 एबुलेंस के नहीं चलने से प्रदेश में हाहाकार, अमेठी में एक्सीडेंट के बाद दो घंटे तक तड़पता रहा युवक; योगी ने एस्मा की चेतावनी दी

News Blast

UP में अगस्त से गांवों में कैंप करेंगी प्रियंका गांधी:कांग्रेस महासचिव बोलीं- रूठे नेताओं को मनाएंगे, पुराने लाेगों की ताकत के साथ चुनाव में मजबूती से उतरेंगे

News Blast

अखाड़ा परिषद ने राम मंदिर ट्रस्ट में मांगी भागीदारी:चित्रकूट में मोहन भागवत से नरेंद्र गिरि बोले- दो जगद्गुरु और तीन ‘अनि’ अखाड़ों के श्रीमहंत ट्रस्ट में शामिल हों; संघ प्रमुख ने सरकार तक बात पहुंचाने को कहा

News Blast

टिप्पणी दें