May 16, 2024 : 9:12 AM
Breaking News
MP UP ,CG

आजाद मार्केट में आग लगने से हड़कंप; 7 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं, राहत और बचाव कार्य जारी, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Breaking Stirred By Fire In Azad Market; More Than 7 Vehicles Were Sent, Relief And Rescue Operations Are On, Reasons For The Fire Were Not Known.

भोपाल32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के आजाद मार्केट स्थित शंकर सोया तेल गोदाम में सुबह आग लग गई। फायर टीम उसे बुझाने का प्रयास कर रही है।

  • तीन फायर स्टेशन से बुलानी पड़ी दमकलें
  • 50 से अधिक फायर कर्मचारी भी लगाए

भोपाल के आजाद मार्केट में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग यहां स्थित एक सोया ऑयल के गोदाम में लगी थी। तेल अधिक मात्रा में होने के कारण आग भड़क गई थी, ऐसे में मौके पर शहर के तीन फायर स्टेशन से 7 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं। मौके पर फायर के 50 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया। आग सुबह करीब साढ़े 8 बजे लगी थी। राहत और बचाव कार्य जारी था। हालांकि अभी तक इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फायर कर्मचारी अकील ने बताया कि तेज होने के कारण आग बढ़ने का खतरा ज्यादा था, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है।

तेल गोदाम होने के कारण मौके पर 7 से अधिक फायर गाड़ियां भेजी गईं।

तेल गोदाम होने के कारण मौके पर 7 से अधिक फायर गाड़ियां भेजी गईं।

बाहर लगी जाली से आग फैली
आग शंकर सोया तेल के गोदाम में लगी थी। दो मंजिला बिल्डिंग में आग नीचे से ऊपर की तरफ फैलती गई। निर्माण के कारण बिल्डिंगों के बाहर कपड़े की जाली लगाई गई थी। इससे भी आग भड़क गई। अभी आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग बुझने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related posts

हवा जहरीली; जारी हुआ निर्देश- घरों से बाहर न निकलें ये लोग!

News Blast

दो दिन में सांसद की दो तस्वीरें:कांग्रेस का तंज- साध्वी की बीमारी शोध का विषय, सांसद बोलीं- मेरी ये तकलीफ कांग्रेस की ही देन

News Blast

MP News: गदर-2 का ऐसा जुनून, घरवालों को बिना बताए फिल्म देखने 170 KM दूर पहुंच गई तीन बच्चियां, परिजन हैरान

News Blast

टिप्पणी दें