November 10, 2024 : 11:50 PM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

MP News: गदर-2 का ऐसा जुनून, घरवालों को बिना बताए फिल्म देखने 170 KM दूर पहुंच गई तीन बच्चियां, परिजन हैरान

गदर-2 फिल्म देखने के चक्कर में तीन नाबालिग लड़कियों ने अपने परिवार वालों को परेशानी में डाल दिया। तीनों बच्चियां फिल्म देखने के लिए किसी को बिना बताए रीवा से शहडोल पहुंच गईं। हालांकि, पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है।

3 girls who left home for tuition went to see Gadar-2 found 170 km away in Shahdol
                        सांकेतिक तस्वीर।

गदर -2 फिल्म का क्रेज बड़ों ही नहीं बच्चों पर भी हवी होता दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश के रीवा से तीन बच्चियों फिल्म देखने के लिए 170 किलोमीटर की दूरी तय कर शहडोल पहुंच गईं। उन्होंने मॉल में जाकर फिल्म देखी, लेकिन बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें दस्तयाब कर लिया। यह बात परिजनों को पता चली तो वे भी हैरान रह गए।     जानकारी के अनुसार रीवा की रहने वाली तीन नाबालिग बच्चियां सुबह अपने-अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थीं। लेकिन, तीनों ना तो ट्यूशन पहुंची और ना वापस घर वापस आईं। परिजनों ने बच्चियों को तलाश किया, लेकिन उनका  पता नहीं चला। जिसके बाद पीरिजनों रीवा सिविल लाइन थाना में बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम बच्चियों की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि तीनों बच्चियां रीवा से बस में बैठकर शहडोल गईं हैं। जिसके बाद शहडोल पुलिस को सूचना दी गई। आगे की जांच में सामने आया कि बच्चियां बस से उतरकर जिले के स्क्वायर मॉल पहुचीं हैं। कुछ देर बाद रीवा और शहडोल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिक बच्चियों को मॉल के पास से दस्तयाब कर लिया। बच्चियों ने बताया कि हम तीनों ट्यूशन के लिए घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में मन मे आया कि  गदर-2 फिल्म देख लें। जिसके बाद हम बस से शहडोल आए और फिर मॉल पहुंचकर फिल्म देखी। बाहर निकलते ही पुलिस आ गई। शहडोल महिला थाना प्रभारी आराधना तिवारी ने बताया है कि तीन नाबालिगों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्हें समझाइश दी गई है कि वे दोबारा इस तरह बिना बताए कहीं ना जाएं।

Related posts

कमलनाथ के स्वागत के लिए सड़क किनारे झंडा लेकर बैठी रहीं महिलाएं, वादे के उलट स्टेज पर दिखा नजारा, न चेहरे पर मास्क थे, ना सोशल डिस्टेंसिंग

News Blast

फरार आरोपी गिरफ्तार:हत्या के प्रयास के आरोपियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले को पुलिस ने दबोचा

News Blast

घर में फिश एक्वेरियम रखना चाहते हैं तो पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें