May 3, 2024 : 2:11 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other खबरें ताज़ा खबर राज्य

हवा जहरीली; जारी हुआ निर्देश- घरों से बाहर न निकलें ये लोग!

सोमवार सुबह की शुरुआत भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खराब स्‍तर के साथ हुई. दिल्‍ली में AQI लेवल 352 यानि ‘बहुत खराब’ पर बना हुआ था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग रिसर्च के मुताबिक, अगले तीन दिन तक PM2.5 का लेवल अगले तीन दिन तक ‘बहुत खराब’ स्‍तर पर बना रहेगा, ऐसे में हेल्‍थ एडवाइजरी में भी कहा है कि हृदय, फेफड़ों की बीमारी, बुजुर्ग एवं बच्‍चों ज्‍यादा वक्‍त तक बाहर जाने एवं ज्‍यादा परिश्रम करने से बचें.नई दिल्‍ली : दिल्‍ली एनसीआर में एयर पॉल्‍युशन (Delhi Air Pollution) के कारण हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स (Health Problems) की मार झेल रहे लोगों को अभी अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. सोमवार सुबह की शुरुआत भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खराब स्‍तर के साथ हुई. दिल्‍ली में AQI लेवल 352 यानि ‘बहुत खराब’ पर बना हुआ था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग रिसर्च के मुताबिक, अगले तीन दिन तक PM2.5 का लेवल अगले तीन दिन तक ‘बहुत खराब’ स्‍तर पर बना रहेगा, ऐसे में हेल्‍थ एडवाइजरी में भी कहा है कि हृदय, फेफड़ों की बीमारी, बुजुर्ग एवं बच्‍चों ज्‍यादा वक्‍त तक बाहर जाने एवं ज्‍यादा परिश्रम करने से बचें.

Related posts

गुजरात सरकार का एलान: कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेगा 50 हजार रुपये का मुआवजा

News Blast

आजम खां को CBI कोर्ट ने तलब किया:जेल पहुंचते ही आजम की मुश्किलें बढ़ीं, जल निगम घोटाले में SIT की चार्जशीट का लिया संज्ञान; 19 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

News Blast

मोदी ने आवास योजना के तहत घरों का वर्चुअल उद्घाटन किया, कहा- कोरोना के बावजूद 125 की जगह 45 से 60 दिन में घर बनवाए

News Blast

टिप्पणी दें