May 16, 2024 : 7:51 AM
Breaking News
MP UP ,CG

मोदी ने आवास योजना के तहत घरों का वर्चुअल उद्घाटन किया, कहा- कोरोना के बावजूद 125 की जगह 45 से 60 दिन में घर बनवाए

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narendra Modi And Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Chauhan Take Part Today In Virtual Grih Pravesh

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मोदी ने कहा कि एक घर बनाने में औसतन 125 दिन लगते हैं, लेकिन 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिए।

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 12 हजार गांवों में घर बनाए गए हैं
  • मोदी ने कहा- पहले गरीब सरकार के पीछे दौड़ते थे, अब सरकार उनके पास पहुंच रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत घर पाने वाले तीन लोगों से मोदी ने बात भी की। इनमें धार जिले के सरदारपुर गांव के गुलाब सिंह, सिंगरौली जिले के प्यारेलाल यादव और ग्वालियर जिले के नरेंद्र नामदेव शामिल हैं।

गृह प्रवेश के दौरान प्रधानमंत्री से बातचीत करते ग्रामीण।

गृह प्रवेश के दौरान प्रधानमंत्री से बातचीत करते ग्रामीण।

मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन लगते हैं, लेकिन कोरोना के समय में इस योजना के तहत घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया। आपदा को अवसर में बदलने का ये सबसे अच्छा उदाहरण है। कोरोना काल में तमाम रुकावटों के बीच देशभर में 18 लाख घरों का काम पूरा किया गया।”

प्रधानमंत्री ने घर पाने वाले लोगों से कहा, “इस बार आप सभी की दीवाली और दूसरे त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी। कोरोनाकाल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधान सेवक आपके बीच होता। आज का कार्यक्रम मध्य प्रदेश समेत देश के सभी बेघर साथियों को एक विश्वास देने वाला पल है। जिनका अब तक घर नहीं, एक दिन उनका भी घर बनेगा, उनका भी सपना पूरा होगा।”

गांव के लोगों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत मकान बनाया। सभी गांव वाले मिलकर इसमें सहयोग करते हैं।

गांव के लोगों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत मकान बनाया। सभी गांव वाले मिलकर इसमें सहयोग करते हैं।

इस योजना के तहत 12 हजार गांवों में घर तैयार किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने 2022 तक सभी परिवारों को उनका अपना घर होने का लक्ष्य रखा है। सरकार को उम्मीद है कि मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनकर तैयार हो जाएंगे।

परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर काम करने से मजदूरी बच जाती है। शाम को सब बैठकर एक साथ खाना खाते थे।

परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर काम करने से मजदूरी बच जाती है। शाम को सब बैठकर एक साथ खाना खाते थे।

प्रधानमंत्री का 70वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जाएगा
भाजपा 17 सितंबर को मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दीं और उनके लिए मंजूर 2 लाख 43 हजार घर लौटाकर गरीबों के सिर से छत छीन ली थी। अब उन्हें पक्के घर का सुख मिलेगा।

0

Related posts

मध्‍य प्रदेश के सतना में ट्रक-कार की टक्कर में पति, पत्नी व बच्चों सहित चार की मौत

News Blast

यमुना को शुद्ध करने के प्रयास में जुटे सन्त:मथुरा में यमुना मिशन संस्था के साथ मिलकर करेंगे शुद्धिकरण को लेकर कार्य , यमुनोत्री से प्रयागराज तक बनाएंगे हरित मार्ग

News Blast

क्वारेंटाइन के दौरान कपड़े सुखाते समय करंट लगने से जवान की मौत

News Blast

टिप्पणी दें