May 6, 2024 : 4:42 PM
Breaking News
MP UP ,CG

कांग्रेस के गद्दार वाले बयानों पर सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी, बोले- गद्दार पूर्व विधायक नहीं, कांग्रेस का सीएम था

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Shivpuri
  • Jyotiraditya Scindia Kamal Nath | Rajya Sabha BJP MP Jyotiraditya Scindia Attacks On Kamal Nath Over Congess Leader Gaddar Statement

शिवपुरी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी| पाेहरी कार्यक्रम में हंगामा कर रहे युवक को समझाते राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया।

  • सोनचिरैया मुद्दे पर सिंधिया बोले- वचन देता हूं, जल्द समाधान निकालेंगे
  • मुख्यमंत्री और सिंधिया ने जेसीबी स्टार्ट कर 226 करोड़ की सरकूला मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया

ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा का चुनावी सभाएं शुक्रवार को जिले की पोहरी और करैरा में हुई। अब भाजपा भी कांग्रेस के आरोपों का जवाब उसी के अंदाज में देती नजर आई। अब तक पूर्व विधायकों को गद्दार कहकर संबोधित करने वाले कांग्रेस नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ पोहरी में पहली बार राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तगड़ा पलटवार किया। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि ये विधायक (इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए) गद्दार हैं। लेकिन मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं, ये विधायक गद्दार नहीं हैं, कांग्रेस का मुख्यमंत्री गद्दार है।

इसने मप्र के साथ ये सलूक किया है। ऐसे गद्दारों को सड़क पर लाना सिंधिया परिवार का दायित्व बनता है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद सिंधिया ने पोहरी विस में 226.62 करोड़ की लागत की सरकूला मध्यम सिंचाई परियोजना व करोड़ों के अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री चौहान और सांसद सिंधिया ने जेसीबी स्टार्ट करके सरकूला बांध निर्माण की शुरूआत की।

वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने भी अपनी पुरानी योजनाएं बंद करने पर कमलनाथ सरकार को बेईमान और धोखेबाज बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकूला सिंचाई परियोजना पोहरी की जीवन रेखा बनेगी। फसल कर्जमाफी, रोजगार युवाओं को रोजगार व ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं देने, संबल योजना बंद करने जैसे मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को धोखेबाज बताया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ-दिग्विजय 2200 करोड़ का प्रीमियम खा गए। किसानों के संग धोखा किया। लेकिन हमने सरकार बनते ही प्रीमियम जमा किया, तब किसानों को 3100 करोड़ का फसल बीमा क्लेम मिला।

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर युवकों ने किया हंगामा

जैसे ही सांसद सिंधिया बोलने पहुंचे तो भीड़ में इकट्ठा हुए युवक हंगामा करने लगे। सिंधिया के कई बार टोकने पर भी युवक चुप नहीं हुए। उन्होंने धैर्य और संयम रखने की बात कही। फिर केंद्रीय मंत्री तोमर ने माइक थामा तो युवक चिल्लाने से नहीं रुके। जब मुख्यमंत्री ने भाषण शुरू किया तो फिर से युवक चिल्ला उठे। सूत्रों के अनुसार पोहरी के ही एक पूर्व विधायक जो मंच पर बैठे थे, उनका नाम बोले जाने पर युवक बार-बार तालियां बजा रहे थे। बाद में ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर वही युवक हंगामा करते दिखे। वहीं करैरा में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रागीलाल सहित दूसरे नेताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुचकले पर छोड़ा।

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर युवकों ने किया हंगामा

जैसे ही सांसद सिंधिया बोलने पहुंचे तो भीड़ में इकट्ठा हुए युवक हंगामा करने लगे। सिंधिया के कई बार टोकने पर भी युवक चुप नहीं हुए। उन्होंने धैर्य और संयम रखने की बात कही। फिर केंद्रीय मंत्री तोमर ने माइक थामा तो युवक चिल्लाने से नहीं रुके। जब मुख्यमंत्री ने भाषण शुरू किया तो फिर से युवक चिल्ला उठे। सूत्रों के अनुसार पोहरी के ही एक पूर्व विधायक जो मंच पर बैठे थे, उनका नाम बोले जाने पर युवक बार-बार तालियां बजा रहे थे। बाद में ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर वही युवक हंगामा करते दिखे। वहीं करैरा में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रागीलाल सहित दूसरे नेताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुचकले पर छोड़ा।

सोनचिरैया मुद्दे पर सिंधिया बोले- वचन देता हूं, जल्द समाधान निकालेंगे

करैरा में 142 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 54 करोड़ के कामों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ में से एक व्यक्ति ने साेनचिरैया का मुद्दा उठा दिया। सांसद सिंधिया ने कहा कि वचन देता हूं आैर कभी पीछे नहीं हटता। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह की मदद से जल्द ही सोनचिरैया का समाधान निकालेंगे। मुख्यमंत्री ने दिनारा को नगर परिषद और नया कॉलेज खोलने की घोषणा की। काफी देर हो जाने पर सिंधिया, शिवराज सिंह व पूर्व विधायक जसमंत जाटव ने मंच से अपनी बात रखी।

0

Related posts

मध्‍य प्रदेश सरकार डेढ़ साल में तय नहीं कर पाई स्‍कूली बच्‍चों को साइकिल दें या पैसा

News Blast

Budget 2022: देश में स्टार्टअप माहौल को बढ़ावा देने की तैयारी, जानिए बजट में क्या कुछ हुआ ऐलान

News Blast

MP में उप चुनाव की तैयारी:आयोग ने कलेक्टरों को लिखा पत्र; खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, सतना और अलीराजपुर में एक जगह 3 साल से जमे अफसरों को हटाएं, एक्शन मोड में बीजेपी-कांग्रेस

News Blast

टिप्पणी दें