May 29, 2024 : 7:48 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग

गुड़गांव4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को शिवसेना के कार्यकर्ता शहर में प्रदर्शन करते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। जिला के शिवसेना के वरिष्ठ नेता ऋतुराज का कहना है कि गत 5 अगस्त को कार्टरपुरी के शिवसैनिक शमशेर सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि आत्महत्या करने के लिए उन्हें कुछ लोगों ने मजबूर किया है, जिनके दबाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया था। परिजनों को पुलिस में मामला दर्ज कराने के लिए भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ही यह प्रदर्शन किया गया है। हालांकि पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दे दी बताई जाती है। उनका कहना है कि शमशेर सिंह के फोन की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। परिवार को आज भी धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके। प्रदर्शन में मृतक के परिजन व अन्य शिवसैनिक हाथों में न्याय दो के स्लोगन लिखी पट्टियां लिए हुए थे।

0

Related posts

बिल्डरों की लापरवाही से गहराया बिजली संकट:ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटियों में बिजली का संकट, किया हंगामा, विधायक से मिलकर समस्या का समाधान कराने की मांग

News Blast

कल सुबह 11 बजे नए मंत्री लेंगे शपथ, भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहस्त्रबुद्धे ने पार्टी कार्यालय में संभावित दावेदारों से की वन-टू-वन बातचीत

News Blast

बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी: ​​​​​​​बांकुरा में भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ता भिड़े, भाजपा का आरोप- TMC के गुंडों ने सोनामुखी से विधायक दिबारक घरामी पर भी हमला किया

Admin

टिप्पणी दें