May 13, 2024 : 2:50 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

शराब ठेकेदार पर बदमाशों ने 24 से अधिक फायर कर की हत्या, 6 आरोपियों पर नामजद केस दर्ज

गुड़गांव10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार की देर रात एक शराब ठेकेदार पर 24 से अधिक फायर कर बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गांव के एक दर्जन युवकों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश और अवैध हथियार रखने के अलावा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह हत्या आपसी रंजिश का परिणाम बतायाई जा रही है। हत्याकांड के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हत्याकांड में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी है, जिसे गुड़गांव एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। अशोका वाइन में पार्टनशिप में काम करने वाला जाटौली निवासी इंद्रजीत वशिष्ठ अपने साथियों विशाल व विक्रम के साथ अपने ठेके से कैश लेकर रात लगभग 10.30 बजे अपने घर खंडेवला मोड़ होते हुए जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर तीन बाईकों पर सवार छह बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी। इस दौरान गाड़ी में उसके साथ विशाल व विक्रम सिंह बैठे हुए थे। गोली बारी में विक्रम सिंह को दो गोलियां लगी हैं, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे गुड़गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि विशाल भी बाल-बाल बचा है। पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार मृतक के भाई जयभगवान ने बताया है कि जिस रास्ते से वह अपनी कार लेकर आ रहे थे, उसी रास्ते में गाय बैठी हुई थी, गायों को हटाने के लिए जैसे ही गाड़ी रोकी, पीछे से रैकी कर रहे बाइक सवारों ने बाइक रोकी और रास्ता बंद कर बाइकों पर बैठे पर अभिषेक, हरेन्द्र, रोहित उर्फ कुकन, सागर, अखिल, कृष्ण उर्फ गुगन हमला बोल दिया और इन्द्रजीत पर अभिषेक व हरेन्द्र ने जान से मारने की नीयत से ताबड़ तोड़ गालियां चला दी। वहीं दूसरी तरफ अन्य मोटर साईकल सवार आरोपियों ने विक्रम व विशाल पर भी जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी। कई बार हो चुके हमले आरोपी युवकों और ठेकेदार इंद्रजीत शर्मा के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी।

0

Related posts

एयरफोर्स के सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 फाइटर प्लेन और अपाचे हेलिकॉप्टर भारत-चीन बॉर्डर पर उड़ान भर रहे

News Blast

दिल्ली में पहले 50 हजार केस होने में 110 दिन लगे, लेकिन 50 हजार से 1 लाख मामले सिर्फ 18 दिन में हो गए; देश में अब तक 7.20 लाख केस

News Blast

राज्य में 16,000 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट के एग्रीमेंट, एक दिन में 5,071 मरीज ठीक हुए; ऑनलाइन नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई

News Blast

टिप्पणी दें