January 21, 2025 : 1:28 PM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर

बुढ़ार मे दो पक्षो में खूनी संघर्ष, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, छह गिरफ्तार

Bloody conflict between two parties in Budhar, case of attempt to murder registered against six
शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पीछे टिकुरी टोला मे बीती रात दो पक्षों का विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने आठ नामजद के साथ-साथ तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के साथ-साथ 341, 323, 324, 506 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों मे दीपक सिंह, लाला उर्फ मड्ढा बैगा, अन्जू उर्फ अंजली द्विवेदी, प्रियंका मिश्रा, आभा द्विवेदी,अमन यादव,अमन द्विवेदी व अलका द्विवेदी समेत तीन अन्य आरोपी शामिल है। दो आरोपी दीपक सिंह व आभार द्विवेदी फरार है। पुलिस तलाश कर रही है। मामले में पुलिस के साथ कुछ आरोपियों ने अभद्रता की। इस पर धारा 353 का मामला भी अलग से दर्ज हुआ है।
शेफाली सिँह पिता जोगेंद्र सिंह, 22 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 15 टिकुरी टोला बुढ़ार के परिवार एवं आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद था। इसे लेकर तीन-चार दिन पहले दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद रंजिश और बढ़ गई थी। इसी कारण बीती रात आरोपियो ने मिलकर लाठी-डंडे से शेफाली व उसके परिवार के सदस्यों  पर प्राणघातक हमला कर दिया। फरियादी के पिता जोगेंद्र सिंह को गंभीर चोट आई है। वह अचेत अवस्था में है। पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

Related posts

PM Kisan के डबल होने वाले हैं पैसे? ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस

News Blast

कमलनाथ पर चुनाव आयोग की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाएगी, कहा- बिना नोटिस दिए ही स्टार प्रचारक का दर्जा छीनना अलोकतांत्रिक

News Blast

Maximum 929 infected and two deaths in one day, 17 doctors of BHU found positive | एक दिन में सर्वाधिक 929 संक्रमित मरीज मिले और और दो की मौत, BHU के 17 डॉक्टर भी पॉजिटिव पाये गये

Admin

टिप्पणी दें