शेफाली सिँह पिता जोगेंद्र सिंह, 22 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 15 टिकुरी टोला बुढ़ार के परिवार एवं आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद था। इसे लेकर तीन-चार दिन पहले दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद रंजिश और बढ़ गई थी। इसी कारण बीती रात आरोपियो ने मिलकर लाठी-डंडे से शेफाली व उसके परिवार के सदस्यों पर प्राणघातक हमला कर दिया। फरियादी के पिता जोगेंद्र सिंह को गंभीर चोट आई है। वह अचेत अवस्था में है। पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।