May 8, 2024 : 7:18 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

बुजुर्ग हुआ गिरफ्तार, आरोपी ने फर्जी कागजातों के आधार पर दो लोगों की को बेच दी थी

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आर्थिक अपराध शाखा ने एक जालसाज प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। उसने फर्जी कागजातों के जरिए एक फार्म हाउस की जमीन दो लोगों को बेच दी थी। आरोपी की पहचान सुशांत लोक पार्ट-1, गुड़गांव निवासी 65 वर्षीय एसबी चौधरी के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया नेब सराय एरिया में सुरेंद्र कुमार जैन और कनिका जैन ने चार बीघा 16 बिस्वा जमीन का दो तिहाई हिस्सा एस बी चौधरी नामक प्रॉपर्टी डीलर से खरीदा था।

साल 2016 में उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की। वहा एक सुरक्षा कर्मी भी तैनात कर दिया गया। आरोपी ने फर्जी कागजातों के आधार पर इन दोनों लोगों की जमीन आर के अरोड़ा और योगेश चंद्रा को बेच दी थी। बाद में आर के अरोड़ा ने भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। 25 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

0

Related posts

जनरल नरवणे ने कहा- चीन के साथ सटी भारत की सीमा पर हालात काबू में, नेपाल के साथ भी रिश्ते मजबूत

News Blast

शिवराज सरकार ने कहा- राज्य के 462 गांवों के 951 लोग संक्रमित, इन गांवों में महज 22 दिन में फैल गई महामारी

News Blast

दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें और अंडरपास डूबे; जहां पानी जमा नहीं, वहां कई किलोमीटर तक जाम लगे

News Blast

टिप्पणी दें